1 of 4 parts

शिल्पी गुप्ता की पोइट्री आॅन पाॅटरी, एक अप्रैल से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2017

शिल्पी गुप्ता की पोइट्री आॅन पाॅटरी, एक अप्रैल से
शिल्पी गुप्ता की पोइट्री आॅन पाॅटरी, एक अप्रैल से
"You are inside me and You are outside me;
You are the tree and You are the wind that shakes it;
You are the light and You are the shadow.." ~ Rumi

जितनी सुंदर इनकी कविता है, उतनी ही यह शानदार कलाकार हैं जो बड़े ही अच्छे ढंग से शब्दों को हकीकत के रंगों में उकेरती हैं। यह है बैंग्लुरू की शिल्पी गुप्ता, जो पेशे से एक स्टूडियो पोटर हैं और पिछले 15 साल से इस प्रोफेशन में हैं। उनकी इस आर्ट को सिरेमिक ट्रेल्स कहा जाता है। वें बताती हैं कि उन्हें इस काम की प्रेरणा कविताओं से आती है। खासकर उन जगहों से जहां वें जा चुकी हैं। शिल्पा हमेशा से बर्तन बनाने की कला से मोहित रही हैं और आखिर में यूएसए के एक स्टूडियो में उन्हें इस आर्ट को समझने और सीखने का मौका मिला। जब शिल्पी इस आर्ट को पूरी तरह समझ चुकी हैं, अब एक एक्जीबीशन्स (प्रदर्शनी) में भाग ले रही हैं ताकि खुद को एक पेशेवर तरीके से स्थापित कर सके। फिलहाल शिल्पा साउथ बैंग्लुरू में उनके स्टूडियो पर काम करती हैं।

-> ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


शिल्पी गुप्ता की पोइट्री आॅन पाॅटरी, एक अप्रैल से Next
Shilpy Gupta, Ceramic Trail, Poetry on Pottery, Architect, Exhibition

Mixed Bag

Ifairer