वैलेंटाइन डे पार्टनर के लिए बनाए कोकोनट केक 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Feb, 2017
    
        
        ऐसा कहा जाता है कि आदमियों के दिल का रास्ता उनके पेट से होकर गुजरता है। यानी ये अच्छा मौका है जब आप अपने पार्टनर को उनके पसंद की कोई भी अच्छी डिश बना कर उन्हें खिला सकती हैं। लेकिन आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि क्या बनाए? तो हम आपकी ये परेशानी भी कम कर देते है। वैलेंटाइन मौके पर आप अपने पार्टनर को प्यार का अहसास कराने के लिए कोकोनेट केक बना सकती हैं लेकिन हां बनाने की जहमत तो आपको उठानी पड़ेगी हम सिर्फ आपको रेसिपी बता सकते हैं—		 
		 
		
सामग्री- मैदा- 3 कप 
घिसा नारियल- 1/2 कप 
चीनी- 2 कप 
बिना नमक का बटर- 1 कप 
अंडे- 4 
वेनीला एक्सट्रेक्ट- 1 चम्मच 
बेकिंग सोडा- 1 चम्मच 
नमक- चुटकीभर 
नारियल दूध- 1 कप 
-> जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां