2 of 5 parts

स्पा का आनंद घर पर ही उठाएं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 July, 2014

स्पा का आनंद घर पर ही उठाएं स्पा का आनंद घर पर ही उठाएं
स्पा का आनंद घर पर ही उठाएं
हेयर स्पा हेयर स्पा बालों कि विकास एवं स्वास्थ्य के लिए कापुभ् लाभप्रद होता है साथ ही इससे मन की शांति औरसुकून मिलता है। घर पर हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले जैतून कअथवा बादाम का तेल लेकर सिर की अच्छी तरह मसाज करें। इसके बा गर्म पानी में टॉवल को डुबोएं औरउसे निकालकर निचोड लें। अब टॉवल को अच्छी तरह से पूरे सिर पर लपेंटें और 10 से 15 मिनट तक यूं ही रहने दें। इसके बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से वॉश करनाचाहि। ध्यान रखें, वॉश करते समय बालों को जोर से रगडे नहीं। जब तक सिर में झाग आये सिर पर धीरे-धीरे पानी डालते रहना चाहिए। हेड वॉश के लिए जो पानी आप इस्तेमाल कर रहे हों वा न तो अधिक गर्म हो और न अधिक ठंडा इस बात का ख्याल रखें। इसके बाद बालों के कई छोटे-छोटे हिस्से बनाकर कंडीशनर लगाएं और 5 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह वॉश कर लें। अब अपने हेथली पर दो बूंद हेयर सीरम लेकर हाथों से कॉम्ब करते हुए बालों में सीरम लगाएं।
स्पा का आनंद घर पर ही उठाएंPreviousस्पा का आनंद घर पर ही उठाएं Next
Beauty spa articles, beauty care tips best spa articles, body spa nail spa and hair spa articles body spa care tips articles, beautiful skin shiny articles, home remedies articles, skin face spa artic

Mixed Bag

Ifairer