1 of 1 parts

वीकेंड स्पेशल बोंडा सूप-Bonda soup

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Mar, 2016

वीकेंड स्पेशल बोंडा सूप-Bonda soup
अगर आप साउथ इंडियान व्यंजनों का स्वाद चखना चाहती है तो आज बोंडा सूप को। इससे बनाकर आप सबसे का दिल जीत सकती हैं।
सामग्री-

बोंडा का सामग्री-
भीगी उडद दाल1 कप
नमक स्वादानुसार
कटी हरी मिर्च 2
कटा करीपत्ता थोडा सा
बेकिंग सोडा 1 चुटकी
कद्दुकस नारियल 1 छोटा चम्मच
तलने के लिए तेल।

सूप की सामग्री-
तुअर दाल 1/2 कप
हल्दी 1/4 छोटा चम्मच।

तडके लिए सामग्री-:

सरसों 1/4 छोटा चम्मच
करीपत्ता थोडा सा
जीरा 1/4 छोटा चम्मच
तेल 2 छोटे चम्मच।

बनाने की विधि-:बोंडा के लिए दाल छान कर पीसें व गाढा घोल बनाएं। तेल के अलावा बाकी सामग्री मिला दें। अब इस घोल के बडे बनाकर गर्म तेल में सुनहरा होने तक तलें।

सूप की विधि-:दाल में नमक व हल्दी डाल कर उबालें। दाल को अच्छी तरह मसलें। 2 छोटे चम्मच तेल में सरसों तडकाएं, फिर जीरा व कढीपत्ता मिलाएं। सूप में तडका डालेंव कुछ मिनट तक उबाल आने दें। सर्व करने से पहले बोंडा मिलाएं, कद्दूकस नारियल से सजा कर सर्व करें।
Bonda soup recipe, South indian most popular dish Bonda soup, Bonda soup recipe, Bonda soup recipe in hindi, weekend special Bonda soup recipe

Mixed Bag

Ifairer