1 of 1 parts

चटपटे बरसाती तवा पकौडे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 July, 2013

चटपटे बरसाती तवा पकौडे
मसाला चाय के साथ अब मजा उठाइए गरम-गरम तवा पकौडों का।

सामग्री
आधा किलो- आलू उबले हुए,
100 ग्राम पनीर,
50 ग्राम कॉर्नफ्लोर,
6-7 हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
थोडी सी हरी धनिया व पुदीने की चटनी,
5 ग्राम जीरा,
5 ग्राम अजवायन,
1 टीस्पून लालमिर्च पाउडर,
100 ग्राम चने की दाल उबली हुई,
स्वादानुसार नमक,
गार्निशिंग के लिए टमाटर और ककडी की स्लाइसेस,
तलेन के लिए तेल

बनाने की विधि-
आलू और चने की दाल को मिलाकर मैश कर लें। अब इसमें पनीर, कॉर्नफ्लोर, लालमिर्च पाउडर, नमक, हरी मिर्च, जीरा, हरी धनिया-पुदीना चटनी और अजवायन मिलाएं। अब इसके पकौडे बनाकर डीप फ्राई कर लें। टमाटर और ककडी की स्लाइसेस से गार्निश करके खट्टी-मीठी चटनी के साथ सर्व करें।
tava pakora

Mixed Bag

News

मनीष मल्होत्रा का भावुक कदम—दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए गुस्ताख इश्क़ – कुछ पहले जैसा का भव्य प्रीमियर बदलकर अब 28 नवंबर को एक अंतरंग स्क्रीनिंग में आयोजित किया जाएगा
मनीष मल्होत्रा का भावुक कदम—दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए गुस्ताख इश्क़ – कुछ पहले जैसा का भव्य प्रीमियर बदलकर अब 28 नवंबर को एक अंतरंग स्क्रीनिंग में आयोजित किया जाएगा

Ifairer