पीले मोतीचूर के नहीं अब खाईये सफेद लड्डू 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2017
    बनाने की विधि-
        
        बनाने की विधि- साबूदाने को कडाही में डालकर कम आंच पर सफेद होने तक भूनें।
 फिर इसे ठंडा होने पर ग्राइंड कर पाउडर बना लें। अब नारियल को धीमी आंच पर
 हल्का भूरा भून लें और लगातार चलते रहें। अब एक बडे बाउल में साबूदाना 
पाउडर और भुने नारियल को मिला लें। एक कडाही में घी गरम करें और काजुओं को 
भूरा होने तक तलें। अब चीनी, जायफल, इलायची पाउउर को इतना मिलाएं, जिससे 
चीनी घुल जाए, अब इस मिश्रण को सूखी सामग्री पर सावधानी से डालें। जब यह 
हल्की गरम हो, तो हथेली से लड्डू के आकार बनाएं। फिर सभी लड्डुओं को एक 
एयरटाइट डिब्बे में रख दें।		 
		 
		
#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी