फिल्म उद्योग ने मुझे धैर्य सिखाया : तापसी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2017

फिल्म उद्योग ने मुझे धैर्य सिखाया : तापसी
नई दिल्ली। ‘पिंक’ और ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्मों में मजबूत और निडर महिला का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म उद्योग ने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में बहुत बदला है और पहले की तुलना में अब वह काफी निरर्थक चीजें बर्दाश्त कर सकती हैं।

 फिल्म उद्योग में कदम रखने के बाद एक व्यक्ति के तौर पर उनमें कितना बदलाव आया है? तापसी ने आईएएनएस को बताया, ‘‘मुझे लगता है कि इसने (फिल्म उद्योग) मुझे काफी बदला है। मैं बहुत अधीर, गुस्सैल, जल्दबाजी करने वाली शख्स थी, जो जोखिम उठाने में विश्वास नहीं करती थी। अब मैं बिल्कुल बदल चुकी हूं। अब मैंने ‘कभी नहीं को कभी नहीं’ कहने में विश्वास करना शुरू कर दिया है और यह मानने लगी हूं कि जीवन में कुछ भी हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने और अधिक प्रयोगात्मक होना शुरू कर दिया है, मैंने अपने अंदर काफी बदलाव किया है, खासकर धैर्य के संदर्भ में। मुझे लगता है कि इस उद्योग ने मुझे बहुत धैर्य रखना सिखाया है, क्योंकि मैं बेहद अधीर स्वभाव की थी।’’

 गुरुग्राम के एम्बियंस मॉल में अमेरिकी लाइफस्टाइल फुटवियर ब्रांड स्केचर्स के 90वें स्टोर लॉन्च के मौके पर अभिनेत्री ने कहा, ‘‘लेकिन अब मैं बहुत निरर्थक चीजें बर्दास्त कर सकती हूं।’’

तापसी जल्द ही डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जुड़वां 2’ में नजर आएंगी।

फिल्म के बारे में तापसी ने कहा कि यह उनके करियर में बहुत योगदान करेगी।

तापसी के अनुसार, ‘‘इस फिल्म के जरिए लोग मुझे बिल्कुल अलग अवतार में देखेंगे। इससे लोगों को पता चलेगा कि मेरे द्वारा अब तक निभाए गए किरदारों से हटकर भी मैं किरदारों को निभाने में सक्षम हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे हिंदी दर्शकों ने वास्तव में मेरे ग्लैमरस पक्ष को नहीं देखा है। मेरे लिए इस फिल्म के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया जानना रोमांचक होगा।’’

तापसी के अनुसार, ‘‘ऐसा बिल्कुल नहीं है कि उन्होंने यह कदम दुनिया को दिखाने के लिए उठाया है कि वह अलग-अलग भूमिकाएं निभाने में सक्षम हैं।’’

तापसी ने कहा, ‘‘यह केवल किसी को दिखाने के लिए नहीं है कि मैं अलग-अलग काम कर सकती हूं, बल्कि खुद के लिए भी है, क्योंकि एक कलाकार के तौर पर आपको एक ही प्रकार के किरदारों से बाहर निकलना चाहिए। मैं वाकई अलग-अलग चीजें, शैली और भूमिकाएं निभाना चाहती हूं, ताकि एक कलाकार के तौर पर खुद को ताजा रख सकूं और अपने व्यक्तित्व के विभिन्न पक्षों की तलाश भी कर सकूं।’’

वहीं, स्केचर्स ब्रांड के बारे में तापसी ने कहा, ‘‘मैं एक खेल प्रेमी हूं। मुझे कई प्रकार के खेल पसंद हैं। मुझे इस तरह के जूते पहनना भी पसंद है, क्योंकि बाहर घूमने के दौरान ये काफी सुविधाजनक होते हैं। इनके रंग और डिजाइन भी काफी अच्छे हैं।’’

(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

क्या सचमुच लगती है नजर !


Mixed Bag

  • Beauty Tips: यात्रा के दौरान बदसूरत लगती है स्किन, तो इन बातों का रखें ध्यानBeauty Tips: यात्रा के दौरान बदसूरत लगती है स्किन, तो इन बातों का रखें ध्यान
    घर से बाहर निकलने पर धूप, धूल और मिट्टी की वजह से हमारा चेहरा गंदा हो जाता है और हमारी खूबसूरती कहीं छिप जाती है। खासकर ऐसा तब होता है जब हम ट्रेवल कर रहे होते हैं दोस्तों के साथ घूमने फिर ना हर किसी को पसंद होता है ऐसे में जब हम ट्रैवल के लिए बाहर निकलते हैं तो चेहरे से जुड़ी कोई समस्याएं होती हैं। इतना ही नहीं मौसम का असर भी हमारी त्वचा पर नजर आने लगता है जिसकी वजह से एक्ने, डार्क स्पॉट्स और सनबर्न जैसी समस्या होती है। इसके अलावा ट्रैवलिंग के समय हमारी त्वचा को सफल करना पड़ता है ऐसे में आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।...
  • Khasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायकाKhasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायका
    अगर आप भी खाने पीने की शौकीन है और अपने परिवार के लिए कोई नई डिश ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज हम खस्ता......
  • Mother Day Gift: मदर्स डे पर मम्मी को देना है गिफ्ट, तो मम्मी को दीजिए स्टाइलिश हैंडबैगMother Day Gift: मदर्स डे पर मम्मी को देना है गिफ्ट, तो मम्मी को दीजिए स्टाइलिश हैंडबैग
    घर की महिलाएं अपना पूरा समय परिवार की देखभाल में बिता देता है। ऐसे में हमें उनके लिए मदर्स डे का दिन खास बनाना चाहिए आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में बच्चे बड़े होने के बाद कॉलेज और करियर के बीच में समय नहीं निकाल पाते। ऐसे में घर में बैठी मां बोरियत महसूस करने लगती है अगर आप भी मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मम्मी के लिए खास तोहफा खरीदे तो उन्हें अच्छा महसूस होगा। अगर आपकी मम्मी फैशनेबल है तो उनके आउटफिट से मैच होता हुआ हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं।...
  • Beauty Tips: जानिए स्किन केयर का सही तरीका, सांवली त्वचा भी दिखेगी गोरीBeauty Tips: जानिए स्किन केयर का सही तरीका, सांवली त्वचा भी दिखेगी गोरी
    जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे इसका असर हमारे चेहरे पर दिखने लग जाता है इसके अलावा कई महिलाओं की त्वचा सांवली होती है। अगर आपकी त्वचा भी डार्क है तो आपको स्किन केयर का सही तरीका इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि आपकी त्वचा गोरी हो जाए। महिलाएं हमेशा ही खूबसूरत दिखना चाहती है इसके लिए वह क्या कुछ नहीं करती मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट तक का इस्तेमाल करती हैं जो चेहरे पर बुरा प्रभाव छोड़ते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्किन केयर के लिए सही तरीके और नेचुरल तरीके के बारे में बताएंगे।...

Ifairer