1 of 1 parts

Skin Care Tips: पपीता और दूध से करें स्किन केयर, खिल जाएगी मुरझाई हुई स्किन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 July, 2024

Skin Care Tips: पपीता और दूध से करें स्किन केयर, खिल जाएगी मुरझाई हुई स्किन
हर महिला चाहती है कि उनकी त्वचा एकदम खूबसूरत नजर आए अगर आप भी ऐसा चाहती है तो आपको पपीते का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए यह केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन केयर के लिए भी बहुत फायदेमंद है। पपीते से बना हुआ फेस पैक चेहरे से दाग धब्बे मुंहासे और एक्ने जैसी समस्या को दूर करता है। पपीता और दूध मिलाकर फेस पैक तैयार कर लीजिए और इसे अपने चेहरे पर लगाए यह एंटी एजिंग का काम भी करेगा।
पपीता और दूध मिलाकर फेस पैक तैयार कर लीजिए अब इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। पपीता विटामिन सी से भरपूर होता है जो चेहरे को हाइड्रेट रखता है।

दूध और पपीता स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है झुर्रियों की समस्या भी जड़ से खत्म हो जाती है। पपीता और दूध मिलाकर आप त्वचा को नमी भी दे सकते हैं।

पपीता और दूध चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसका पैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई करने से कई फायदे मिलते हैं। जब आप इसे चेहरे पर अप्लाई करते हैं तो आपका चेहरा लंबे समय तक हाइड्रेट रहता है।

#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...


Skin Care Tips, Take care of your skin with papaya and milk, your faded skin will bloom, papaya, milk

Mixed Bag

Ifairer