जंगली पिक्चर्स ने हक़ (HAQ) का दमदार पोस्टर किया रिलीज़ – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी ‘कौम या कानून?’ की लड़ाई के लिए आये आमने-सामने
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Oct, 2025

फिल्म की रिलीज़ से एक महीने पहले, जंगली पिक्चर्स ने अपनी नई फिल्म हक़ (HAQ) का पोस्टर जारी किया है। इसमें यामी गौतम धर और इमरान हाशमी के बीच एक भावनात्मक और वैचारिक टकराव दिखाया गया है।पोस्टर से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह एक सीरियस ड्रामा है, जो देश में चल रही बहस के दो अलग-अलग पक्षों को दर्शाता है। यह फिल्म एक अहम सवाल उठाती है – कौम या कानून
सुपर्ण एस. वर्मा के निर्देशन में बनी और रेशु नाथ द्वारा लिखी गई यह फिल्म एक ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट केस से प्रेरित है। यह कहानी ‘बानो: भारत की बेटी’ नाम की किताब पर आधारित है।
फिल्म यह पूछती है कि हमें निजी कानून (पर्सनल लॉ) और देश के कानून (सेक्युलर लॉ) के बीच की सीमा कहाँ तय करनी चाहिए।
यामी गौतम धर और इमरान हाशमी के साथ फिल्म में शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हतंगड़ी भी नज़र आएंगे। यह एक दमदार और सोचने पर मजबूर करने वाला कोर्टरूम ड्रामा है।
जंगली पिक्चर्स ने इसे इंसोमनिया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज़ के साथ मिलकर बनाया है। हक़ (HAQ) 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...
क्या सचमुच लगती है नजर !
सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips