एटली ने भारत में पिकलबॉल के विकास का जिम्मा संभाला, बेंगलुरु जवान्स के मेज़बान बनने के साथ हुआ ‘बेंगलुरु ओपन 2025’ का शानदार आगाज़

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Oct, 2025

एटली ने भारत में पिकलबॉल के विकास का जिम्मा संभाला, बेंगलुरु जवान्स के मेज़बान बनने के साथ हुआ ‘बेंगलुरु ओपन 2025’ का शानदार आगाज़
भारत में पिकलबॉल का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, और अब इस जुनून को और ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (WPL) और बेंगलुरु जवान्स फ्रैंचाइज़ी ने, कर्नाटक स्टेट पिकलबॉल एसोसिएशन (KSPA) के सहयोग से, गर्व के साथ ‘बेंगलुरु ओपन 2025’ की घोषणा की है, जो WPL टूर का तीसरा चरण होगा।





देश में इस खेल के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि यह एक भव्य तीन दिवसीय खेल महोत्सव में टूर्नामेंट खिलाड़ियों, प्रशंसकों और समर्थकों का स्वागत करेगा, जो जुनून, समावेश और प्रतिस्पर्धा का उत्सव होगा।




अर्जुन अवार्डी गौरव नाटेकर और आरती पोनप्पा नाटेकर द्वारा स्थापित वर्ल्ड पिकलबॉल लीग, भारत की पहली प्रोफेशनल पिकलबॉल लीग है, जिसका उद्देश्य इस तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल को वैश्विक पहचान दिलाना है।




इस खेल क्रांति की अगुवाई कर रही है बेंगलुरु जवान्स टीम, जो WPL सीज़न 1 की चैंपियन भी रह चुकी है और अब इस आयोजन की मेज़बानी करेगी। यह फ्रैंचाइज़ी मशहूर फिल्ममेकर एटली और प्रिय एटली, तथा मुहम्मद जमील (फाउंडर और सीईओ, NJ मैकसन) की संयुक्त स्वामित्व में होगा।





गौरतलब है कि फिल्मी पर्दे पर ब्लॉकबस्टर कहानियों के लिए प्रसिद्ध एटली अब अपनी दूरदृष्टि और ऊर्जा को खेलों को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने में लगा रहे हैं। बेंगलुरु जवान्स के साथ उनका जुड़ाव उनके इस संकल्प को दर्शाता है कि भारत में एक सशक्त और प्रेरणादायी स्पोर्ट्स कल्चर का निर्माण किया जाए, जो युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और उत्कृष्टता की भावना जगाए।





‘बेंगलुरु ओपन 2025’ एक शानदार खेल महोत्सव बनने जा रहा है, जिसमें भारत और विदेशों के 250 से अधिक खिलाड़ी,शामिल हैं। साथ ही विभिन्न श्रेणियों में शामिल हैं 500 से अधिक मैच और जूनियर से लेकर 50+ वेटरन्स तक के सभी आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं।





इस आयोजन का औपचारिक उद्घाटन वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के संस्थापकों, बेंगलुरु जवान्स के मालिकों और कर्नाटक स्टेट पिकलबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया जाएगा।




बेंगलुरु में शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धा और रोमांचक माहौल के साथ, ‘बेंगलुरु ओपन 2025’ यह साबित करता है कि कैसे WPL और बेंगलुरु जवान्स, एटली के प्रेरणादायक नेतृत्व में, भारत में पिकलबॉल के भविष्य को नई दिशा दे रहे हैं।

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज


Mixed Bag

Ifairer