हैल्दी टेस्टी टिफिन मैक्सिकन पिज्जा से
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2013

शरारती बच्चे हैल्दी फूड खाने सेइनकार नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हम लेकर आए हैं बेहद स्पेशल हैल्दी-टेस्टी टिफिन रेसिपीज।
सामग्री
1 कप मक्के का आटा
1 कप मैदा
1 टेबलस्पून तेल
1 टेबलस्पून बेक्ड बीन्स मैश किए हुए
3-4 शिमला मिर्च की स्लाइसेस
आवश्यकतानुसार चीज कद्दूकस किया हुआ
स्वादानुसार नमक।
बनाने की विधि- मक्के के आटे और मैदे में तेल और नमक मिलाकर पानी से नरम आटा गूंध लें। मोटी रोटियां बेलकर धीमी आंच पर दोनों तरफ से सेंक लें। इन रोटियों पर बेक्ड बीन्स स्प्रेड करें। ऊपर से शिमला मिर्च, ऑलिव के टुकडे और चीज रखकर अवन में बेक करें।