1 of 1 parts

डीएलएफ का ‘फैशन माह’ ऑटम-विंटर कलेक्शन के साथ शुरू

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Sep, 2018

डीएलएफ का ‘फैशन माह’ ऑटम-विंटर कलेक्शन के साथ शुरू
नोएडा। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने फैशन माह के पहले सत्र की तैयारी के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा में 15 और 16 सितंबर को उद्घाटन शो का आयोजन किया।
एक माह चलने वाले इस कार्यक्रम में माक्र्स एंड स्पेंसर, गैप, टॉमी हिलफिगर, हाउस ऑफ केल्विन क्लाइन, नॉटिका, युनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन, डा मिलानो, वेरो मोदा, ओनली, जी-स्टार, डीसी शूज, पेंटालून्स, कवर स्टोरी जैसे कई प्रमुख फैशन ब्रांडों के उत्पाद पेश किए जाएंगे। कार्यक्रम डीएलएफ शॉपिंग मॉल्स द्वारा पेश किया जा रहा है।

इस शृंखला में प्रतिष्ठित ब्रांड्स ने अपने अत्याधुनिक ऑटम-विंटर कलेक्शन प्रदर्शित किए। इसमें पेश किए गए कलेक्शन एलिट, फैशनेबल तथा स्टाइलिश थे और इन्हें ट्रेंडी एक्सेसरीज के साथ पार्टी वियर, कैजुअल वियर और डिजाइनर शू के अनुकूल बनाया गया था।

डीएलएफ शॉपिंग मॉल्स की ईवीपी व प्रमुख पुष्पा बेक्टर ने कहा, ‘‘हमने अपने मॉल्स में इस स्तर के फैशन आयोजन की मेजबानी की मुहिम को शीर्ष स्तर पर पहुंचाया है और अपने लोकप्रिय ब्रांडों को रनवे पर मॉडलों के माध्यम से अपने लेटेस्ट ऑटम-विंटर कलेक्शन पेश करने का मौका दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हमेशा अपने ब्रांडों को सशक्त बनाने में यकीन किया है और हम समझते हैं कि यह नया फॉर्मेट ग्राहकों तक पहुंच बनाने में मदद करेगा और उन्हें फैशन का सर्वश्रेष्ठ विकल्प प्रदान करेगा। हम फैशन माह के पहले सत्र को यादगार बनाने और अपने ब्रांडों को अधिक से अधिक समावेशी बनाने के लिए इसी तरह के कुछ और आयोजन करने का लक्ष्य रखते हैं।’’

इसके बाद 22 और 23 सितंबर को डीएलएफ प्रोमेनेड और डीएलएफ साइबर हब में और गुरुग्राम में 11 और 12 अक्टूबर को कुछ और आकर्षक शो प्रदर्शित किए जाएंगे। ‘फैशन मंथ’ का ग्रांड फिनाले शो 21 और 22 अक्टूबर को डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में ही आयोजित किया जाएगा।
(आईएएनएस)

#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


DLF, Fashion Month, ,Autumn-Winter Collection

Mixed Bag

  • Health Tips : सर्दियों में लोग क्यों करते हैं सीने में दर्द की शिकायत, यहां जानिए आयुर्वेद में क्या है समाधानHealth Tips : सर्दियों में लोग क्यों करते हैं सीने में दर्द की शिकायत, यहां जानिए आयुर्वेद में क्या है समाधान
    मौसम में परिवर्तन का सीधा असर मानव शरीर पर पड़ता है और शरीर की नसें संकुचित होने लगती हैं। ठंड की वजह से फेफड़ों में भी संकुचन बढ़ जाता है और सर्द हवा छाती में कफ की वृद्धि कर देती है, जिससे सीने में दर्द होना, सांस लेने में परेशानी, बोलने में परेशानी और सीने में खिंचाव भी महसूस होता है। ये सभी छाती में जकड़ने के लक्षण हैं, जो बड़े से लेकर बच्चों तक को परेशान करते हैं।...
  • Home Remedies : सर्दियों में औषधि की तरह है कुलथी की दाल, शरीर को देती है अनगिनत लाभHome Remedies : सर्दियों में औषधि की तरह है कुलथी की दाल, शरीर को देती है अनगिनत लाभ
    उत्तराखंड और दक्षिण भारत में कुलथी की दाल की पैदावार होती है और ये वहां की थाली का मुख्य आहार भी है। इसे हॉर्स ग्राम भी कहते हैं। आयुर्वेद में साधारण सी दिखने वाली दाल को औषधियों गुणों से भरपूर माना जाता है और सर्दियों में इसका सेवन बहुत लाभकारी माना गया है। कुलथी की दाल की तासीर गर्म होती है, और ये वात और कफ को भी संतुलित करने में मदद करती है। तो चलिए, आज आपको कुलथी की दाल के सेवन के फायदे बताते हैं।...
  • Home Remedies :  प्रदूषण से घुट रहा है दम, सांस लेना भी है मुश्किल…कारगर हैं ये घरेलू उपायHome Remedies : प्रदूषण से घुट रहा है दम, सांस लेना भी है मुश्किल…कारगर हैं ये घरेलू उपाय
    आयुष मंत्रालय ने श्वसन स्वास्थ्य के लिए कुछ प्रैक्टिकल और सरल उपाय सुझाए हैं। पहला उपाय है गर्म खारे पानी से गरारे करना। इससे गले की जलन, खराश और संक्रमण कम होता है। रोजाना सुबह-शाम गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से प्रदूषण के कण गले में जम नहीं पाते और सांस की नली साफ रहती है।...
  • Moms & Baby Care : पीरियड के दर्द में आराम पाने के लिए अपनाएं ये कारगर तरीकेMoms & Baby Care : पीरियड के दर्द में आराम पाने के लिए अपनाएं ये कारगर तरीके
    गर्म सिकाई सबसे पुराना और आसान तरीका है। एक गर्म पानी की बोतल या हीटिंग पैड को पेट के निचले हिस्से पर रखने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और रक्त का प्रवाह बेहतर होता है। इससे मांसपेशियों की ऐंठन कम होती है और दर्द धीरे-धीरे कम होने लगता है।...

News

चांदी ने फिर बनाया नया ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड ; कीमतें करीब 5,000 रुपए बढ़ीं
चांदी ने फिर बनाया नया ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड ; कीमतें करीब 5,000 रुपए बढ़ीं

Ifairer