देश-दुनियां में कहीं भी कैसे करें फ्री में Call
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 May, 2017
    
        
        आज के इस कम्प्टीशन के दौर में हर कुछ मिलना असान हो गया है। जैसे कई टेलीकॉम कंपनी आपके लिए कई तरह के आॅफर ला रही है। आज इंटरनेट पर बहुत सारी website है जो free कालिंग के लिए offer करती है और उनमे से बहुत सारी वो website भी है जो एक बार account create करने के बाद आपको कुछ minute के लिए free calling value देती है। ऐसे में वेबसाइट पर बार बार अकाउंट बनाने वाला काम थोड़ा झंझटिया लगता है। आपको इस झंझट से अच्छा तो हमारा सस्ता 60p/minute वाली call rate फोन वाला ही लगता है। 		 
		 
		
लेकिन एक वेबसाइट है जो बिना acount बनाये ही आपको उसके डैशबोर्ड से free में कॉल करने की सुविधा देती है और आप भारत समेत किसी भी देश में कॉल कर सकते है। साथ ही बाकि free calling websites की तरह इसकी calling क्वालिटी भी उतनी खराब नहीं है सो आप अच्छे से बात तो कर ही सकते है।
#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार