छोटी-सी अजवाइन के बडे-बडे काम
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Dec, 2017

अजवाइन में सेहत का राज छिपा है। दादी
मां के नुस्खे बिना अजवायन के पूरे नहीं होते। बडे काम की ये छोटी सी चीजें
सेहत का बखूबी ध्यान रखती हैं। जिसे तरह इनकी थोडी सी मात्रा अच्छी सेहत
के लिए काफी है उसी प्रकार छोटी-छोटी समस्याओं पर समय रहते ध्यान दिया
जाएतो वे बडी नहीं होती है।अजवाइन की पत्ती में एंटी बैक्टीरियल गुण है जो कि संक्रमण से लडने में मदद करता है। अजवाइन की ताजा पत्ती में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व और विटामिन है। विटामिन सी, विटामिन ए लोहा, मैंगनीज और कैल्शियम और साथ ही युक्त ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक अच्छा स्त्रोत है।
#क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार