8 तरीको से रखें अपनी यौवन की खूबसूरती को बरकरार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Jun, 2017

हर महिला के पास अपनी खूबसूरती को संवारने के लिए कई तरह की जानकारियां
होती हैं। घरेलू चीजों से सुंरदता को किस तरह से निखरा ही नहीं, बल्कि ये
आपकी खूबसूरती को लंबे वक्त तक बनाए रखने में मदद करते हैं। यदि आप चाहते
हैं कि आपकी सुंदरता लंबे समय तक बनी रहें तो हम यहां आप के लिए खूबसूरती
निखारने के नायाब टिप्स-
जब आप स्नान करने के लिए जाती हैं तो उस वक्त या स्नान करने के बाद आप अपने
चेहरे को किसी सॉफ्ट टॉवेल से एक से दो मिनट तक हल्के हाथों से रगडे। इससे
आपकी त्वचा साफ सुंदर और कसावयुक्त होगी। ऐसा करते रहने से चेहरे पर
छुर्रियां पडने की संभावना कम होती है।
#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स