1 of 1 parts

Pudina Jeera Chhach Recipe: पेट को ठंडा रखेगी पुदीना और जीरे की छाछ, गर्मी से मिलेगी राहत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jun, 2024

Pudina Jeera Chhach Recipe: पेट को ठंडा रखेगी पुदीना और जीरे की छाछ, गर्मी से मिलेगी राहत
गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है लोग भीषण गर्मी से परेशान है ऐसे में तेज लू चलने की वजह से लोगों की जान भी जा रही है। इस तरह से जरूरी है कि आप अपना और अपने परिवार का खास ख्याल रखें इसके लिए आपको हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी है। हाइड्रेट रहने के लिए ठंडी ठंडी चीजों का सेवन करें अगर आप छाछ पीते हैं तो इससे कई तरह की बीमारियां खत्म होने के साथ यह आपके शरीर को ठंडा भी रखेगा। आप घर पर ही आसान तरीके से पुदीने और जीरे की छाछ तैयार कर सकते हैं।
छाछ बनाने की विधि

छाछ बनाने के लिए सबसे पहले आपको दही खरीदना है इसके बाद मथनी की मदद से छाछ तैयार करना है।

इतना करने के बाद पुदीने के पत्तों को धो लीजिए और हरी मिर्च के साथ अच्छी तरह से कुट लीजिए।

पिसी हुई हरी मिर्च और पुदीना छाछ में मिला दीजिए और थोड़ा सा नमक डाल दीजिए।

इसके बाद जीरे को तवे पर गंज लीजिए जब यह हल्का ठंडा हो जाए तो इसे पीसकर छाछ में डाल दीजिए।

छाछ का स्वाद बढ़ाने के लिए चाट मसाला भी डाल सकती हैं इसके बाद आप छाछ में तड़का लगा लीजिए यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है।


#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Pudina Jeera Chhach Recipe, Mint and cumin buttermilk will keep your stomach cool, will provide relief from heat

Mixed Bag

  • Beauty Care: आंखों के नेचुरल फिल्टर का ऐसे रखें ख्याल, नीली रोशनी और यूवी से बचाव में हैं ये मददगारBeauty Care: आंखों के नेचुरल फिल्टर का ऐसे रखें ख्याल, नीली रोशनी और यूवी से बचाव में हैं ये मददगार
    एक्सपर्ट ने एक महत्वपूर्ण स्टडी का जिक्र करते हुए बताया कि इस अध्ययन में पाया गया कि ये पोषक तत्व आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं। छोटे-छोटे बदलाव अपनाकर आंखों को होने वाली बड़ी दिक्कतों से आसानी से बचाया जा सकता है। खास तौर पर ल्यूटीन और जेक्सैंथिन जैसे दो पोषक तत्व आंखों के लिए प्राकृतिक सुरक्षा कवच का काम करते हैं। ये नीली रोशनी और हानिकारक किरणों को फिल्टर करके आंखों को नुकसान से बचाते हैं। लापरवाही करने से इनकी कमी हो सकती है।...
  • Beauty Tips: रूखी और बेजान त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद, बनाए रखता है नमी और प्राकृतिक चमकBeauty Tips: रूखी और बेजान त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद, बनाए रखता है नमी और प्राकृतिक चमक
    आयुर्वेद और वैज्ञानिक शोध दोनों ही पपीते को त्वचा की नमी बनाए रखने और सेहत सुधारने में सहायक मानते हैं। पपीता में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी, और ई मौजूद होते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद जरूरी हैं। विटामिन ए त्वचा की कोशिकाओं पर काम करता है और ऊतकों को मजबूत बनाता है। विटामिन सी प्राकृतिक रूप से त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है और उसे कोमल व चमकदार बनाता है।...
  • बिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभबिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभ
    बिना पूजा पाठ गृह प्रवेश शुभ है या अशुभ, यह एक आम सवाल है। हिंदू धर्म में, गृह प्रवेश के समय पूजा पाठ करना एक महत्वपूर्ण परंपरा......
  • Astha aur Bhakti : नववर्ष में शुभ कार्य करने से पहले जान लें ये ज्योतिष सलाह, वरना हो सकता है भारी नुकसानAstha aur Bhakti : नववर्ष में शुभ कार्य करने से पहले जान लें ये ज्योतिष सलाह, वरना हो सकता है भारी नुकसान
    खरमास के समय सूर्य धनु राशि में रहते हैं, और इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, और नई दुकान या कारोबार शुरू करने जैसे शुभ-मांगलिक कार्यों से परहेज करना चाहिए। हालांकि, खरमास का मतलब ये भी नहीं है कि आप पूरी तरह से कुछ भी नहीं कर सकते। केवल मांगलिक और सांसारिक उत्सवों पर पाबंदी होती है। पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान, जप-तप और दान-पुण्य करने के लिए यह समय बेहद शुभ माना जाता है।...

Ifairer