एक बार जरूर ट्राई करें ब्लांड हेयर स्टाइल 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 July, 2017
   
        
        उन्होंने कहा कि भूरे, सुनहरे और मरून अगले साल भी चलन में रहेंगे और प्लेटिनम ब्लांड, गोल्ड ब्लांड और ऐश ब्लॉन्ड निश्चित रूप से लोगों के पसंदीदा रंग रहेंगे।		 
		 
		आशा से जब पूछा गया कि बालों को सुनहरा कराने के लिए ही ज्यादा जुनून क्यों देखने को मिलता है? क्या यह पश्चिम से प्रेरित है? तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं मानतीं कि भारतीय सिर्फ पश्चिम से प्रेरित हैं और यह सिर्फ एकमात्र कारण नहीं है। उन्होंने बताया कि सुनहरे बालों से चमक आती है, बीच हेयर या ट्रैवल हेयर (यात्रा के दौरान) के रूप में यह फबता है..हर कोई इसे पसंद करता है क्योंकि आज सभी खुलकर जीना पसंद करते हैं।
#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...