1 of 1 parts

नेत्रों के लिए सिर्फ श्रृंगार नहीं, संस्कार है शुद्ध अंजन, जानिए इसके उपयोग के लाभ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Dec, 2025

नेत्रों के लिए सिर्फ श्रृंगार नहीं, संस्कार है शुद्ध अंजन, जानिए इसके उपयोग के लाभ
काजल को लेकर आज के समय में कई तरह की धारणाएं हैं कि काजल लगाना आंखों के लिए हानिकारक होता है। वहीं आयुर्वेद में काजल को सिर्फ श्रृंगार की वस्तु नहीं, बल्कि आंखों की देखभाल का सूत्र माना गया है। हालांकि, ये इस बात पर निर्भर करता है कि काजल को किस तरीके से बनाया गया है, जैसे बाजारों में मिलने वाले काजल में ज्यादा मात्रा में लेड (सीसा) पाया जाता है, जो आंखों के लिए हानिकारक होता है, जबकि आयुर्वेद में उसके उलट काजल को नेत्र संरक्षण का साधन माना जाता है। 
आयुर्वेद में काजल को अंजन कहा जाता है, जिसे नेत्र संस्कार से जोड़ा गया है। अंजन नेत्रों की रक्षा करने, शुद्ध करने, थकावट को कम करने, दूषित कफ को हटाने और गंदगी को बाहर करने में सहायक है। आयुर्वेद में शुद्ध अंजन बनाने की सलाह दी जाती है, जिसे कपास की बाती, बादाम पाउडर, शुद्ध घी, मिट्टी का दीया और तांबे के बर्तन के सहारे तैयार किया जाता है। 

आयुर्वेदिक तरीकों से तैयार अंजन आंखों की सूजन और स्क्रीन को देखने से होने वाली थकान को कम करता है। आज के समय में सारा काम फोन या कम्प्यूटर की सहायता से किया जाता है। अंजन में मौजूद घी और बादाम आंखों को नमी देकर ठंडक देते हैं और आंखों की जलन और थकान को कम करते हैं। अंजन में मौजूद बादाम और देसी घी की वजह से आंखों की कोशिकाओं को बेहतर पोषण भी मिलता है, जो उनकी रोशनी को भी बढ़ाने में मदद करते हैं। शुद्ध अंजन का इस्तेमाल भी जान लेना चाहिए। इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें और सावधानी और विवेक के साथ आंखों में लगाएं। 

आयुर्वेद हमें सिखाता है कि जो आंखों को चुभे नहीं, वही वास्तविक सौंदर्य है। ध्यान रखें कि अगर आंखों में किसी तरह की बीमारी या संक्रमण है तो शुद्ध अंजन लगाने से बचें। मोतियाबिंद या संक्रमण की स्थिति में चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें। शुद्ध अंजन की पहचान करना भी जरूरी है। शुद्ध अंजन में किसी तरह की महक नहीं होती है, कोई रसायन भी मिला नहीं होता है। अगर अंजन आंखों में लगाने पर चुभ रहा है, तो समझ लीजिए इसे शुद्धता के साथ नहीं बनाया गया है, बल्कि हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल किया गया है।

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


Ayurvedic Kohl Benefits, Homemade Kajal Safety, Eye Care Misconceptions, Natural Kohl Vs Commercial, Lead Free Beauty Products, Ayurveda Vision Health, Traditional Eye Care,

Mixed Bag

News

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अलका लांबा के खिलाफ आरोप तय किए, जानें क्या है मामला
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अलका लांबा के खिलाफ आरोप तय किए, जानें क्या है मामला

Ifairer