1 of 1 parts

घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट कोफ्ता इन ग्रीन ग्रेवी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Jan, 2020

घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट कोफ्ता इन ग्रीन ग्रेवी
व्यंजनों को लजीज बनाने के लिए पेश है कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी मुश्किल को दूर कर खाने को स्वादिष्ट बनाये कोफ्ता इन ग्रीन ग्रेवी।

सामग्री कोफ्ते के लिए

1 कप कद्दकस की हुई मिक्स वेजीटेबल्स लौकी
और पत्तागोभी 3/4 कप बेस
1 टीस्पून हरी मिर्च कटी हुई
1/4 टीस्पून अदरक का पेस्ट
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल।

ग्रेवी के लिए सामग्री-
1 गड्डी पालक
थोडे से पुदीने के पत्ते
2 टीस्पून हरी धनिया कटी हुई
2 हरी मिर्च कटी हुई
1/4 टीस्पून अदरक का पेस्ट
आधा-आधा कप प्याज का पेस्ट और टोमैटो प्यूरी
नमक स्वादानुसार
3 टीस्पून तेल
2 लौंग
1 तेजपत्ता
हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर दोनों स्वादानुसार
2 टीस्पून फ्रेश क्रीम।

कोफ्ते के लिए विधि-
तेल छोडकर कोफ्ते की सारी सामग्री को मिलाकर गाढा घोल बना लें। कडाही में तेल गर्म करके छोटे-छोटे कोफ्ते बनाकर तल लें।

बनाने की विधि-
ग्रेवी के लिए पालक, पुदीना, हरी धनिया हरी मिर्च और अदरक को मिक्सर में पीस लें। कडाही में तेल गर्म करके लौंग और तेजपत्ते का छौंक लगाएं। प्याज का पेस्ट डालकर कडाही तेल छोडने तक भून लें। टोमैटो प्यूरी, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर भून लें। मसाला तेल छोडने लगे तो पालक पेस्ट और 1 कप पानी मिलाकर पकाएं। सर्व करने से पहले ग्रेवी को गर्म करके नमक और कोफ्ते मिलाएं। फ्रेश क्रीम से सजाकर सर्व करें।

#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!


Kofta in Green Gravy, Delicious green kofta recipe, non veg kofta curry, green kofta gravy recipe, green gravy kofta in hindi recipe, aapkisaheli.com, hindi recipe, kofta recipe

Mixed Bag

Ifairer