इश्क का खुमार या सेक्स फीवर 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2014
   
        
        कई लोगों को चोरी छिपे संभोगरत जोडों को देखने में मजा आता है। ये ब्लू फिल्में, अश्लील तस्वीरें इत्यादि देखने के शौकीन होते हैं और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए पानी की तरह धन लुटाते हैं । सैक्स एडिक्ट की शिकार स्त्री को भी कभी-कभी इस रतिसुख में मजा आने लगता उन पुरूषों की पत्नियां, जो पति से भय खाती हैं या जो स्वयं पथभ्रष्ट होती हैं। वे स्वयं तो कुमार्ग पर चल कर भटकती ही  हैं, साथ ही समाज व परिवार में भेद न खुल जाए, इस भय से पति को घूस में अन्य स्त्रीयों  से यौनाचार की स्वतन्त्रता भी दे देती हैं कभी-कभी तो ऎसे दंपत्ति ग्रुप सैक्स से भी परहेज नहीं करते हैं।