1 of 1 parts

चटपटी खस्ता कचौडी नमकीन रेसिपी-Spicy Crispy Kachori

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Jan, 2015

चटपटी खस्ता कचौडी नमकीन रेसिपी-Spicy Crispy Kachori
नमकीन बिना मीठे का क्या मजा। स्वाद को दोगुना करनेवाले खास नमकीन खस्ता कचौडी रेसिपी।
सामग्री-
250 ग्राम मैदा
65 ग्राम घी और स्वादानुसार नमक।

भरावन के लिए-
1 कप मूंग दाल की पिठ्टी
1 छोटा चम्मच जीरा
8-10 साबुत काली मिर्च
1 छोटा चम्मच दरदरी सौंफ
1 बडा चम्मच अमचूर पाउडर धनिया
1/4 छोटा चम्मच हींग
1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/4 छोटा चम्मच अनारदाना
1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
नमक और 2 बडे चम्मच तेल
तलने के लिए रिफाइंड तेल।

बनाने की विधि- मैदे में नमक व घी मिलकर मसलें और पानी के साथ कडा गूंध लें। कडाही में 1 बडा चम्मच तेल गमर करके जीरा, हींग व काली मिर्च डालें। मूंग दाल की पिठ्टी डालें और धीमी आंच पर भूनें। लगातार चलाती रहें, जिससे पिठ्टी कडाही में न लगे। भूनते समय 1 चम्मच तेल और डाल दें। दाल अच्छी तरह भुन जाए, तब सभी मसाले मिला दें और आंच से उतार कर ठंडा होने दें। तैयार आटे की लोइयां बनाएं। लोई को हथेली पर चिकनाई लगा कर फैलाएं। भरावन भर कर किनारों समेटते हुए कचौडी का आकार दें। कडाही में तेल गरम करे धीमी आंच पर कुरकुरी होने तक कचौडियां तलें।
Crispy taste Kachori recipe articles, at home make kachoi recipe articles, make Spicy crispy Kachori snacks recipe news, dal kachori recipe news, Rajsthani kachori recipe news

Mixed Bag

  • 10 जनवरी का पंचांग : माघ मास की कालाष्टमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल10 जनवरी का पंचांग : माघ मास की कालाष्टमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
    दृक पंचांग के अनुसार, 10 जनवरी को शनिवार का दिन है और कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन मासिक कालाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 42 मिनट पर होगा। चंद्रोदय रात 12 बजकर 43 मिनट पर और चंद्रास्त सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर होगा। चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे। इस दिन सप्तमी तिथि सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी।...
  • Astha aur Bhakti : मकर संक्रांति पर इस सूर्य कुंड में स्नान से मिट जाते हैं सारे पाप, खास है बिहार का देव सूर्य मंदिरAstha aur Bhakti : मकर संक्रांति पर इस सूर्य कुंड में स्नान से मिट जाते हैं सारे पाप, खास है बिहार का देव सूर्य मंदिर
    मकर संक्रांति और छठ पूजा के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। मकर संक्रांति के दिन भक्त मंदिर के ही पवित्र कुंड में स्नान करते हैं और उगते सूर्य की उपासना करते हैं। स्थानीय मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन कुंड में स्नान और पूजन से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और आने वाला समय खुशियों से भरा रहता है।...
  • Healthy Food: सर्दियों में पनीर का सेवन हड्डियों के लिए वरदान, जोड़ों के दर्द की संभावना हो जाती है कमHealthy Food: सर्दियों में पनीर का सेवन हड्डियों के लिए वरदान, जोड़ों के दर्द की संभावना हो जाती है कम
    आयुर्वेद में माना गया है कि अगर सही मसालों के साथ पनीर का सेवन किया जाए तो यह कफ बढ़ने से रोकता है और शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम दोनों ही भरपूर मात्रा में मिल जाते हैं पनीर का सेवन मांसपेशियों के लिए लाभकारी होता है और धीरे-धीरे मसल्स रिकवरी में भी सहायता करता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम मांसपेशियों के लिए जीवनदायी होते हैं और शरीर को अंदर से मजबूती भी देते हैं। इसके साथ ही पनीर हड्डियों के लिए वरदान है। कैल्शियम और फास्फोरस का संयोजन हड्डियों को नई ऊर्जा प्रदान करता है और जोड़ों के दर्द और जोड़ों से जुड़े रोग होने की संभावना को भी रोकता है।...
  • सर्दियों में इस तरह करें हेयर केयर, रूखे सूखे बालों में आएगी जानसर्दियों में इस तरह करें हेयर केयर, रूखे सूखे बालों में आएगी जान
    सर्दियों में बाल रूखे और सूखे लगते हैं, यह एक आम समस्या है जिसका सामना कई लोग करते हैं। सर्दियों में हवा में नमी कम होती है, जिससे......

News

अदा शर्मा ने न्यूकमर्स को दिए सफलता के टिप्स, इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव भरी, हारना नहीं, डटकर मुकाबला करना
अदा शर्मा ने न्यूकमर्स को दिए सफलता के टिप्स, इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव भरी, हारना नहीं, डटकर मुकाबला करना

Ifairer