सुहाने में मजा लें तवे पर बने व्यंजनों का... 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 July, 2016
    स्टर फ्राई तवा वेज पुलाव
        
        स्टर फ्राई तवा वेज पुलाव		 
		 
		
सामग्री2 कप पके चावल
1/2 कप लम्बाई में कटा प्याज
 100 ग्राम ब्रोकली छोटे टुकडों में कटी
 1/2 कप बंदगोभी बारीक कटी
 1 कप लाल हरी और पीली शिमलामिर्च लम्बाई में कटी हुई
1/2 कप हरे प्याज के पत्ते बारीक कटे
150 ग्राम पनीर क्यूब्स में कटा
2 बडे चम्मच गाजर कद्दूकस की हुई
 2 छोटे चम्मच सोया सॉस
2छोटे चम्मच चिली सॉस
 2 बडे चम्मच रिफाइंड ऑयल
नमक स्वादानुसार।
आगे की स्लाइड्स पर पढे फ्राई तवा वेज पुलाव बनाने की विधि को...