1 of 1 parts

चाइनीज मसाला पनीर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Aug, 2013

चाइनीज मसाला पनीर
अगर आप भी पनीर के दीवाने है तो मसालेदार चाइनीज पनीर की रेसिपी आपको ये रेसिपी बेहद पंसद आऎगी।

सामग्री-
100 ग्राम पनीर, 1 टेबलस्पून हरी मिर्च (कटी हुई), 1 टेबलस्पून लहसुन (कटा हुआ), 1 टेबलस्पून अदरक (कटा हुआ), 1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लार, 4 टेबलस्पून सोया सॉस, 2 टी स्पून चिली गार्लिक सॉस, 2 चुटकी चीनी, 1 टेबलस्पून रिफाइंड ऑयल।

विधि -
पनीर को तेल में हल्का सा तल लें। एक बर्तन में तेल गर्म करें उसमें हरी मिर्च, लहसुन और अदरक डालकर कुछ देर तक पकाये।

सोया सॉस, चिली-गार्लिक सॉस और चीनी डालकर मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाये। पनीर डालकर 1 मिनट तक और पकाये। गर्मागर्म सर्व करें।
Deep fried goodness,spicy gravy,Chinese Paneer recipe,recipe,paneer

Mixed Bag

News

मनीष पॉल कुकु बनकर छा गए, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर में दिखा कमाल
मनीष पॉल कुकु बनकर छा गए, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर में दिखा कमाल

Ifairer