1 of 1 parts

बिना भिगोए से बनाए साबूदाने की एकदम नई रेसिपी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Aug, 2022

बिना भिगोए से बनाए साबूदाने की एकदम नई रेसिपी
खुशी चौहान-
मानसून के सीजन में बनाए स्पेशल स्वादिष्ट साबूदाना रेसिपी,  फ़ैमिली और दोस्तों को बना कर खिलाए कुरकुरे जेसी क्रिस्पी डिश बहुत ही कम समय में ।


सामग्री
1/4 कप चावल
1 कप साबूदाना
1/2 चम्मच नमक
1/2 चम्मच ओरेगेनो
1 चम्मच चिल्ली फ़्लेक्स
1 चम्मच चाट मसाला पाउडर
1 कप तेल
टोमाटो केचप

बनाने की विधि
1/4 कप चावल और 1 कप साबूदाने को मिक्सर में पीस ले ।
पिसे हुए मिक्षर में तीन कप पानी डाले । और एक पेस्ट तैयार कर ले ।
पेस्ट बनाने के बाद उसे 10 मिनट के लिए ढक कर छोड दे, पेस्ट पानी सोख लेगा और गाड़ा दिखेगा ।
पेस्ट में ओरेगेनो, चिल्ली फ़्लेक्स, चाट मसाला पाउडर मिक्स कर ले । पेस्ट को एक पाइपिंग बैग में भर के कुप्पी बना ले , तवे या कढ़ाई में तेल गरम कर ले। ओर कुप्पी की मदत से फ़्रेंच फ़्राइज़ के जेसे डिज़ाइन देकर तले ।
हल्के भूरे रंग के होने तक हल्की आँच पे तले, तलकर कुरकुरे जेसे दिखेंगे स्नैक्स ।
टोमाटो केचप के साथ सर्व करे ।

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Brand new recipe of sabudana made without soaking, sabudana, new recipe of sabudana

Mixed Bag

News

नो मेकअप लुक में बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियों ने हासिल की है महारत
नो मेकअप लुक में बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियों ने हासिल की है महारत

Ifairer