बर्थ डे स्पेशल: अनकहीं बातें श्रुति हासन की... 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jan, 2016
    लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान सारिका ने श्रुति को जन्म-:
        
        लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान सारिका ने श्रुति को जन्म-:
कमल हासन की निजी जीवन में सारिका तब आई थीं, जब कमल का अपनी पहली पत्नी के साथ डिवॉस भी नहीं हुआ था। कमल सारिका के साथ काफी वक्त तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। उसी दौरान सारिका प्रेग्रेंट हो गई थी। बिना विवाह किए हुए अपने पहले बेबी को जन्म देने का फैसला किया और खूबसूरती सी बेटी यानी श्रुति को जन्म दिया। श्रुति के जन्म होने के काफी वक्त बाद कमल और सारिका के साथ शादी की। शादी के बाद उनके घर दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया।