हेडफोन का इस्तेमाल करने वाले जरूर पढ़े  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 May, 2017
    
        
        इयर
 बड्स को माइक्रोफोन के तौर पर आप भी यूज कर सकते हैं ये ज्यादा मुश्किल 
नहीं है। रिसरचर्स ने हेडफोन हैकिंग के लिए पहले कंप्यूटर के ऑडियो कोडेक 
चिपसेट Realtek Audio को हैक किया। एक बार ऑडियो चिप हैक हो गया फिर इनपुट 
और आउटपुट को स्विच कर दिया जाता है और इस वजह से हेडफोन इनपुट डिवाइस के 
तौर पर काम करने लगता है।		 
		 
		
यानी अगर आपके हेडफोन में इन्बिल्ट 
माइक्रोफोन है तो हैकरों का काम आसान हो जाएगा।  लेकिन अगर माइक्रोफोन नहीं
 भी है तो अगर वो चाहें तो उसे अपने कंट्रोल में ले सकते हैं।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में