गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Nov, 2017
जाडे के मौसम ने दस्तक दी है नाजुक त्वचा पर एक बेजान सी परत चढने लगी। क्या आप के साथ भी ऎसा हुआ है तो अभी से सचेत हो जाइए, क्योंकि जाडे का मौसम अकसर कई तरह की स्किन प्रॉब्लम साथ लाता है। इसलिए उसे अधिक से अधिक केयर की आवश्यकता होती है। ऎसे में जरूरी है आप कुछ ऎसी बातों से अवगत हों, जो आपकी त्वचा की रौनक बनाए रखे। यहां हम आपको कुछ ऎसे ही फार्मूले बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से अपनाकर अपनी स्किन का ग्लो बढा पाएंगे।
ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्नदहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!