कंपनियों के घाटे में कमी आई, अगले हफ्ते 92 पैसे सस्ता होगा पेट्रोल!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
कंपनियों के घाटे में कमी आई, अगले हफ्ते 92 पैसे सस्ता होगा पेट्रोल!
नई दिल्ली। अगले हफ्ते पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 92 पैसे की कमी हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते ये कमी हो सकती है। शनिवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 2 रूपए की कटौती की थी। पेट्रोल की नई दरों और वैट कटौती को जोडने के बाद पेट्रोल दिल्ली में करीब 2 रूपए, जयपुर में 2.07 रूपए, भोपाल में 2.17 रूपए सस्ता हुआ है।

विपक्षी दलों ने पेट्रोल के दाम में कमी को ऊंट के मुंह में जीरा बताते हुए बढी हुई कीमत पूरी तरह वापस लेने की मांग की है। कीमत में मामूली कटौती पर यूपीए की सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई है। वहीं सरकार ने कहा है कि किसी दबाव में यह फैसला नहीं लिया गया है। हाल ही में तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम एक बार में ही 6.28 रूपए बढा दिए थे। इसके खिलाफ एनडीए और वामदलों ने 31 मई को भारत बंद कराया था। इस बढोतरी पर किरकरी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने द्वारा शासित राज्यों की सरकारों तथा केंद्र सरकार पर दाम में कमी के लिए दबाव बनाया था।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ ने मई 2012 के अंतिम पखव़ाडे के दौरान कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों की समीक्षा की है। तदनुसार जून के पहले पखवाडे के लिए लागू पेट्रो-पदार्थो पर हो रहे घाटे में कुछ गिरावट आई है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

  • Beauty Tips: यात्रा के दौरान बदसूरत लगती है स्किन, तो इन बातों का रखें ध्यानBeauty Tips: यात्रा के दौरान बदसूरत लगती है स्किन, तो इन बातों का रखें ध्यान
    घर से बाहर निकलने पर धूप, धूल और मिट्टी की वजह से हमारा चेहरा गंदा हो जाता है और हमारी खूबसूरती कहीं छिप जाती है। खासकर ऐसा तब होता है जब हम ट्रेवल कर रहे होते हैं दोस्तों के साथ घूमने फिर ना हर किसी को पसंद होता है ऐसे में जब हम ट्रैवल के लिए बाहर निकलते हैं तो चेहरे से जुड़ी कोई समस्याएं होती हैं। इतना ही नहीं मौसम का असर भी हमारी त्वचा पर नजर आने लगता है जिसकी वजह से एक्ने, डार्क स्पॉट्स और सनबर्न जैसी समस्या होती है। इसके अलावा ट्रैवलिंग के समय हमारी त्वचा को सफल करना पड़ता है ऐसे में आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।...
  • Khasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायकाKhasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायका
    अगर आप भी खाने पीने की शौकीन है और अपने परिवार के लिए कोई नई डिश ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज हम खस्ता......
  • Mother Day Gift: मदर्स डे पर मम्मी को देना है गिफ्ट, तो मम्मी को दीजिए स्टाइलिश हैंडबैगMother Day Gift: मदर्स डे पर मम्मी को देना है गिफ्ट, तो मम्मी को दीजिए स्टाइलिश हैंडबैग
    घर की महिलाएं अपना पूरा समय परिवार की देखभाल में बिता देता है। ऐसे में हमें उनके लिए मदर्स डे का दिन खास बनाना चाहिए आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में बच्चे बड़े होने के बाद कॉलेज और करियर के बीच में समय नहीं निकाल पाते। ऐसे में घर में बैठी मां बोरियत महसूस करने लगती है अगर आप भी मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मम्मी के लिए खास तोहफा खरीदे तो उन्हें अच्छा महसूस होगा। अगर आपकी मम्मी फैशनेबल है तो उनके आउटफिट से मैच होता हुआ हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं।...
  • Beauty Tips: जानिए स्किन केयर का सही तरीका, सांवली त्वचा भी दिखेगी गोरीBeauty Tips: जानिए स्किन केयर का सही तरीका, सांवली त्वचा भी दिखेगी गोरी
    जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे इसका असर हमारे चेहरे पर दिखने लग जाता है इसके अलावा कई महिलाओं की त्वचा सांवली होती है। अगर आपकी त्वचा भी डार्क है तो आपको स्किन केयर का सही तरीका इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि आपकी त्वचा गोरी हो जाए। महिलाएं हमेशा ही खूबसूरत दिखना चाहती है इसके लिए वह क्या कुछ नहीं करती मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट तक का इस्तेमाल करती हैं जो चेहरे पर बुरा प्रभाव छोड़ते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्किन केयर के लिए सही तरीके और नेचुरल तरीके के बारे में बताएंगे।...

Ifairer