लॉकडाउन डायरी : शुभांगी बनीं कथक टीचर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2020

लॉकडाउन डायरी : शुभांगी बनीं कथक टीचर
मुंबई । टेलीविजन धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं! की अभिनेत्री शुभांगी अत्रे अब ऑनलाइन नृत्य सिखाती नजर आएंगी। शुभांगी ने कहा, मैंने देखा कि लॉकडाउन की इस अवधि में कई लोग नृत्य को सीखने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। मैं उन सभी के लिए उपलब्ध हूं, जो ऑनलाइन इसे सीखना चाहते हैं।

वह आगे कहती हैं, जैसा कि लोग कहते हैं कि कला के इस खूबसूरत ज्ञान की कोई सीमा नहीं है, जिसे अधिक से अधिक साझा करने पर उसका और विकास होता जाता है..मैं यहां अपने इस ज्ञान को दूसरों के संग बांटने और खुद में सुधार लाने व लॉकडाउन के इस समय का आनंद लेने के लिए मौजूद हूं।

शुभांगी को ऐसे कई लोगों से अनुरोध मिलते रहे हैं, जो कथक को सीखने की चाह रखते हैं।

अभिनेत्री आखिर में कहती हैं, 29 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है, इसलिए मैं सोशल मीडिया पर आज ही से अपने क्लासेज की शुरूआत करूंगी। (आईएएनएस)

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


Mixed Bag

Ifairer