शिवसेना से अलग रहकर भी उसका मेयर बनवा सकती है कांग्रेस!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Feb, 2017

शिवसेना से अलग रहकर भी उसका मेयर बनवा सकती है कांग्रेस!
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) पर कब्जे के लिए राजनीतिक घमासान जारी है। बीएमसी चुनावों में किसी एक पार्टी को बहुमत न मिलने के चलते अब राजनीतिक पार्टियां जोर लगा रही है कि किसी भी तरह मेयर पद पर ताजपोशी करा सकें। इन चुनावों में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उद्धव को फिलहाल बीजेपी का साथ लेना मंजूर नहीं है और कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक ऐसे में रणनीति ऐसी बनाई जा रही है कि एक-दूसरे का साथ न देकर भी कांग्रेस शिवसेना का मेयर बनवा दे।
सूत्र बताते हैं कि बीएमसी का जो जनादेश मिला है उसके मुताबिक कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और एनसीपी मेयर पद के लिए अपना खुद का संयुक्त कैंडिडेट खड़ा कर सकती हैं। ऐसे में मेयर पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में होंगे। शिवसेना के पास 89 पार्षद हैं तो बीजेपी के पास 82 जबकि कांग्रेस के 31, सपा के 3 और एनसीपी के 7 व कुछ अन्य पार्षद अलग से अपने कैंडिडेट को वोट देंगे।
चूंकि मेयर का चुनाव साधारण बहुमत से होता है इसलिए एनसीपी और कांग्रेस के अलग कैंडिडेट खड़ा करने से शिवसेना के कैंडिडेट को ही सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे और मेयर पद पर पार्टी का कब्जा हो जाएगा। अगले कुछ दिनों में शिवसेना ज्यादा से ज्यादा निर्दलीय पार्षदों को अपने खाते में लाने में जुटेगी।

# गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

# काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

# परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!


Mixed Bag

  • Best Hair Oil: क्या आपने कभी लगाया है मेहंदी का तेल! फायदे जानकर जरूर करेंगी इस्तेमालBest Hair Oil: क्या आपने कभी लगाया है मेहंदी का तेल! फायदे जानकर जरूर करेंगी इस्तेमाल
    लड़कियों की खूबसूरती उनके बालों से ही होती है लेकिन कई बार होता है कि हमें बालों की कई तरह की समस्याएं होती हैं जैसे बालों का बेजान हो......
  • Khasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायकाKhasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायका
    अगर आप भी खाने पीने की शौकीन है और अपने परिवार के लिए कोई नई डिश ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज हम खस्ता......
  • Vastu Tips: अगर आपने भी घर में रखा है स्नेक प्लांट, तो जान लीजिए क्या कहता है वास्तु नियमVastu Tips: अगर आपने भी घर में रखा है स्नेक प्लांट, तो जान लीजिए क्या कहता है वास्तु नियम
    लोग अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के पेड़ पौधों से सजाते हैं, इससे वातावरण भी शुद्ध होता है। इन पेड़ पौधों में स्नेक प्लांट भी शामिल है यह दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आता है। इसके अलावा यह हवा को साफ करने का काम भी करता है वही आज हम स्नेक प्लांट को लेकर कुछ वास्तु नियम के बारे में जानेंगे। लोग अपने घर की बालकनी या फिर अपने घर के छोटे से गार्डन में तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं इन्हें लेकर वास्तु शास्त्र के कई नियम बताए गए हैं जिसमें ध्यान देना जरूरी है। ऐसे में यदि आप अपने घर में स्नेक प्लांट लगा रहे हैं तो वस्तु के नियम जान लीजिए।...
  • Beauty Tips: दो मुंहे बालों से बिगड़ रही है खूबसूरती, तो अपना लीजिए ये तरीकाBeauty Tips: दो मुंहे बालों से बिगड़ रही है खूबसूरती, तो अपना लीजिए ये तरीका
    खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं कई तरीके अपनाती हैं वह मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल तक करती है जिनका बुरा असर देखने को मिलता है। जब बात चेहरे की खूबसूरती या फिर बालों की हो तो केमिकल प्रोडक्ट जैसा रिस्क नहीं लेना चाहिए बल्कि घरेलू तरीके से केयर करनी चाहिए। आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी और खान-पान की वजह से लाइफस्टाइल खराब हो जाती है जिसका असर हमारी खूबसूरती पर भी पड़ता है। तनाव और बिजी रहने के कारण बालों का झड़ना दो मुंहे बालों जैसी समस्या होने लगती है इन सभी से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिए गए तरीके अपनाएं।...

Ifairer