कोरोनावायरस के चलते एफसी बार्सिलोना की सारी गतिविधियां स्थगित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Mar, 2020

कोरोनावायरस के चलते एफसी बार्सिलोना की सारी गतिविधियां स्थगित
मेड्रिड। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने फैसला किया है कि वो कोरोनावायरस के कारण अपनी प्राथमिक टीम की ट्रेनिंग निलंबित करती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बार्सिलोना द्वारा जारी बयान के हवाले से लिखा है, मौजूदा स्थिति को देखते हुए और क्लब के मेडिकल स्टाफ की सलाह पर, हमारी प्राथमिक टीम ने अगले आदेश तक अपनी सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया है।

बार्सिलोना की महिला टीम, बी-टीम और अंडर-19 टीम ने भी अपनी गतिविधियों को निलंबित कर दिया है।

यह फैसला स्पेनिश फुटबाल लीग द्वारा लीगा स्टैंडर और लीगा स्मार्ट बैंक को दो सप्ताह तक निलंबित करने और स्पेनिश फुटबाल महासंघ के सभी स्तर पर फुटबाल को निलंबित करने के बाद आया है।

स्पेन में कोरोनावायरस के 4300 मामले सामने आए हैं जिसमें से 120 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं। (आईएएनएस)

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

क्या सचमुच लगती है नजर !


Mixed Bag

Ifairer