घर की क्लेश को दूर करने के वास्तु टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 May, 2015

घर के वास्तु को परफेक्ट बना कर संपन्नता और खुशहाली लाते हैं। वास्तु आपके आपसी संबंधों को भी प्रभावित करता है। वास्तु एक्सपर्ट का मानना है कि घर में वास्तु दोष हो, तो यह पति-पत्नी के आपसी संबंधों के साथ-साथ सास और बहू के बीच क्लेश भी बढाता है। अगर आपके घरमें भी यह समस्या है, तो एक नजर अपने घर के वास्तु पर डालें।