भारत ने रचा इतिहास, महिला टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2025

भारत ने रचा इतिहास, महिला टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया
तिरुवनंतपुरम। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 फॉर्मेट में इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के विरुद्ध ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी 20 मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए। यह टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

इससे पहले भारत ने 19 दिसंबर 2024 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 217/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला 60 रन से अपने नाम किया था। वहीं, 28 जून 2025 को भारतीय महिला टीम ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के विरुद्ध 5 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने इस मैच को 97 रन से अपने नाम किया था। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में सिर्फ 4 मौकों पर 200 के आंकड़े को छुआ है। 21 जुलाई 2024 को टीम इंडिया ने दांबुला में यूएई के विरुद्ध 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। वैश्विक स्तर पर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर अर्जेंटीना के नाम है, जिसने 13 अक्टूबर 2023 को चिली के खिलाफ महज 1 विकेट खोकर 427 रन बनाए थे। इस टीम ने 364 रन के विशाल अंतर से मैच जीता था। 

रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी। भारत को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 15.2 ओवरों में 162 रन जोड़े। स्मृति 48 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शेफाली ने 46 गेंदों में 79 रन की पारी खेली। 

यहां से ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। घोष ने 16 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए, जबकि कौर ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े। श्रीलंका की तरफ से माल्शा शेहानी और निमाशा मधुशानी ने 1-1 विकेट हासिल किया। -आईएएनएस

क्या सचमुच लगती है नजर !

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


Mixed Bag

Ifairer