1 of 1 parts

Beauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2025

Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
नई दिल्ली। चेहरे की सुंदरता में आंखों के साथ-साथ भौहें यानी आइब्रो भी बेहद अहम भूमिका निभाती हैं। घनी और साफ आइब्रो खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। जब भौहें ठीक तरह से बनी होती हैं, तो चेहरा अपने आप आकर्षक लगने लगता है। यही वजह है कि आजकल लोग आइब्रो को घना और सुंदर बनाने के लिए तरह-तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। 
आयुर्वेद और विज्ञान दोनों ही मानते हैं कि शरीर के किसी भी हिस्से की सुंदरता अंदरूनी पोषण और सही देखभाल से आती है। जिस तरह सिर के बालों को पोषण की जरूरत होती है, उसी तरह आइब्रो को भी सही पोषण और देखभाल चाहिए होती है। 

आयुर्वेद के अनुसार, भौहों के पतले होने की कई वजहें हो सकती हैं। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर के ऊतक और प्रणालियां स्वाभाविक रूप से कमजोर होने लगती हैं, जिससे बालों की जड़ें भी कमजोर हो जाती हैं। इसके अलावा, हार्मोन में बदलाव, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, ज्यादा तनाव और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी आइब्रो के झड़ने या पतली होने का कारण बन सकती हैं। 
विज्ञान भी मानता है कि जब बालों की जड़ों तक सही पोषण नहीं पहुंचता, तो उनकी ग्रोथ धीमी हो जाती है और बाल पतले दिखने लगते हैं। ऐसे में आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है। 

विज्ञान की मानें तो, नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड बालों के रोमछिद्रों को पोषण देते हैं। ये फैटी एसिड बालों की जड़ों में जाकर उन्हें टूटने से बचाते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं। इसके अलावा, नारियल तेल में पाया जाने वाला विटामिन ई त्वचा और बालों की कोशिकाओं की मरम्मत करता है। जब आइब्रो की त्वचा स्वस्थ रहती है, तो वहां नए बाल उगने की संभावना भी बढ़ जाती है। 

नारियल तेल का एक और बड़ा फायदा यह है कि यह आइब्रो की त्वचा में रक्त संचार को बेहतर करता है। जब भौहों की त्वचा में हल्की गर्माहट महसूस होती है, तो वहां खून का प्रवाह बढ़ जाता है। बेहतर रक्त संचार से बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व आसानी से पहुंचते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ धीरे-धीरे मजबूत होने लगती है। इसके साथ ही, नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं। यह आइब्रो की त्वचा को संक्रमण से बचाने में मदद करता है। कई बार त्वचा में हल्की खुजली, रूखापन या इंफेक्शन होने से भी बाल झड़ने लगते हैं। 

नारियल तेल इन समस्याओं को कम करके त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाए रखता है, जिससे आइब्रो की ग्रोथ बिना रुकावट आगे बढ़ती है। अगर नारियल तेल के साथ आयुर्वेद में बताई गई मेथी जैसी प्राकृतिक चीजों को जोड़ा जाए, तो इसका असर और बेहतर हो सकता है। मेथी में प्रोटीन और आयरन जैसे तत्व होते हैं, जो बालों की जड़ों को अतिरिक्त ताकत देते हैं। -आईएएनएस

#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप


New Delhi, eyebrows, facial beauty, grooming, thick eyebrows, chemical-based products, appearance, cosmetics,

Mixed Bag

News

ओटीटी ने विकल्प दिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि थिएटर का समय खत्म हो गया : माधुरी दीक्षित
ओटीटी ने विकल्प दिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि थिएटर का समय खत्म हो गया : माधुरी दीक्षित

Ifairer