अनुपम खेर की मां दुलारी ने कश्मीरी मंगलसूत्र पहनकर किया रैंप वॉक, फैंस को आया पसंद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2025

अनुपम खेर की मां दुलारी ने कश्मीरी मंगलसूत्र पहनकर किया रैंप वॉक, फैंस को आया पसंद
मुंबई। हिंदी सिनेमा में 550 फिल्मों का आंकड़ा पूरा करने वाले अनुपम खेर असल जिंदगी में बेहद सिंपल तरीके से रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर मां दुलारी का वीडियो शेयर किया है। इसमें दुलारी ने अपनी रैंप वॉक से यंग मॉडल्स को भी टक्कर दे दी। 

अनुपम खेर ने रविवार सुबह की शुरुआत मां दुलारी के वीडियो के साथ की है। वीडियो में दुलारी को गिफ्ट में कश्मीरी मंगलसूत्र मिला है और उसे पाकर वे बहुत खुश हैं। अभिनेता अपनी मां से पूछते हैं कि कैसा लगा, तो पहले वो अशोक पंडित का शुक्रिया करती हैं और फिर तारीफ करती हैं कि बहुत प्यारा डिजाइन है। वे किरण खेर के लिए भी नया मंगलसूत्र मंगाने के लिए कहती हैं, लेकिन अनुपम का कहना है कि उनके पास है। 

वीडियो में अनुपम के कहने पर दुलारी नया मंगलसूत्र पहनकर रैंप वॉक भी करती हैं और उनके चेहरे पर छोटे बच्चे जैसी मुस्कान भी दिखती है। वे वीडियो में मटक-मटक के डांस भी करती हैं। इस अल्ट्रा क्यूट वीडियो पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि माताजी हमेशा ऐसे ही खुश रहें। इस वीडियो को शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, मां के लिए मेरे दोस्त और भाई अशोक पंडित जी ने नए डिझेरू (कश्मीरी मंगलसूत्र) लाकर दिए और भाभी रीमा को मैंने दिए। मां ने तुरंत पहनकर शो ऑफ कर दिया और मेरे रिक्वेस्ट करने पर एक मॉडल की तरह चलकर भी दिखाया। मटककर भी चली। 

उन्होंने आगे लिखा, माता-पिता को खुश करना सबसे आसान होता है और फिर जो प्यार और आशीर्वाद मिलता है, उसकी कोई कीमत नहीं होती। जय माता की बता दें कि इससे पहले अभिनेता की मां दुलारी को गिरने की वजह से बहुत गंभीर चोट लगी थी और उनके चेहरे पर बड़े निशान बन गए और पैर पर भी नील के निशान थे। हालांकि समय के साथ उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है। -आईएएनएस

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


Mixed Bag

Ifairer