1 of 1 parts

केंद्रीय विद्यालय में कई पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Dec, 2017

केंद्रीय विद्यालय में कई पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। केवीएस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार माध्यम से लॉअर डिवाजन क्लर्क, अपर डिविजन क्लर्क, लिब्रेरियन और कई पदों के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार निम्न जुडी जानकारी के अनुसार अप्लाई कर सकते है।
पद का विवरण-
इस भर्ती में लॉअर डिविजन क्लर्क पद के लिए 561, अपर डिविजन क्लर्क पद के लिए 146 और लाइब्रेरियन पद के लिए 214 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

पे स्केल-
एलडीसी पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 19900-63200 रुपये और यूडीसी पद के उम्मीदवारों को 25500-81100 रुपये और लाइब्रेरियन उम्मीदवारों को 44900-142400 रुपये पे-स्केल दी जाएगी।

अंतिम तिथि -
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती के लिए 11 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता-
एलडीसी के लिए 12वीं पास उम्मीदवार, यूडीसी के लिए ग्रेजुएट, लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस से बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है।

आयु सीमा-
इसमें एलडीसी पद के लिए 27, यूडीसी के लिए 30 और लाइब्रेरियन के लिए 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस-
आवेदन करने के लिए 750 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।

चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर टेस्ट और स्किल्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


kvs recruitment 2017, ldc udc post in kvs, ldc post, udc post, job, kvs recruitment, Kendriya Vidyalaya Sangathan 2017

Mixed Bag

  • बिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभबिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभ
    बिना पूजा पाठ गृह प्रवेश शुभ है या अशुभ, यह एक आम सवाल है। हिंदू धर्म में, गृह प्रवेश के समय पूजा पाठ करना एक महत्वपूर्ण परंपरा......
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...

News

नेपोटिज्मः शर्मिला टैगोर बोलीं- हर पेशे में बच्चों का माता-पिता से प्रभावित होना सामान्य, इसमें कुछ गलत नहीं
नेपोटिज्मः शर्मिला टैगोर बोलीं- हर पेशे में बच्चों का माता-पिता से प्रभावित होना सामान्य, इसमें कुछ गलत नहीं

Ifairer