चिलचिलाती धूप में चाहिए कंफर्ट का एहसास, तो यह है उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 May, 2017

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में हमारे रहने-सहने के साथ-साथ खान-पान विशष ध्यान देना पडता है और इस चिलचिलाती धूप में डेली बाहर निकलते वक्त आपको समझ नहीं आता कि क्या पहनकर निकलें। गर्मियों के मौसम में यदि आप चाहते हैं, ठंडक का एहसास, तो ट्राई कीजिए कुछ लाइट कलर के हल्के-फुल्के आउटफिट, क्योंकि इस हॉट सीजन में स्टाइल के साथ ही कंफर्ट का ध्यान रखना भी जरूरी है।
#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें