अब घर में ही आसानी से करें मैनीक्योर पेडीक्योर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2016

जब से पांचसौ और हजार के नोटबंदी हुई है, महिलाओं को इस बात का खास ख्याल ररखना पडता है कि वे जितने पैसे बचा लें, उसी में समझदारी है। वहीं महिलाएं सबसे ज्यादा जागरूक अपने सौंदर्य को लेकर होती है, खासतौर पर अपने चेहरे को लेकर। लेकिन कई बार लोगों की नजरें आपके चेहरे से फिसलकर हाथों या पैरों पर भी जाती हैं। इसलिए आप हमेशा चेहरे के साथ अपने हाथ-पैरों को भी साफ रखें।
घर पर पेडीक्योर करने से आपके पैसे भी बचेगें और आपके पैर सुंदर भी लगने लगेगें। तो आइये जानते हैं कि घर पर कैसे करें सस्ते मेनीक्योर और पेडीक्योर।