रूठे प्रेमी को मनाने का ये उपाय बेस्ट है
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jan, 2017
   
        
        इस कदर हम यार को मनाने निकले, उसकी चाहत के हम दिवाने निकले...अब कहेंगे हम तो अच्छी-अच्छी रेसिपी पढने को क्लिक करा था पर यहां तो शेयारी हो रही हैं। तो लीजिये मैडम, अगर आपका मूड कुछ ठीक नहीं और वजह ही बॉयफ्रेंड का बिना बात के रूठ जाना, तो आज आप इवनिंग पार्टी में उनके मूड को कर दें हैप्पी-हैप्पी, वो  कैसे? तो पिस्ता मफिन्स अपने हाथो से बनाकर खिलाये, यह बनाने में बेहद आसान है और आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करती जायें...		 
		 
		
सामग्री-1/3 कप मैदा
1/3 कप पिस्ता दरदरा पिसा हुआ
1/4 कप मावा कद्दूकस किया हुआ
डेढ टेबलस्पून बटर
150 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
2 टेबलस्पून शक्कर पाउडर
1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर
1/4 टीस्पून सोडा बाई कार्ब
1/8 टीस्पून इलायची पाउडर
75 मि.ली. दूध।
टॉपिंग के लिए-: थोडे से पिस्ता के टुकडे।
आगे की स्लाइड्स पर पढें मफिन बनाने की विधि को...-> 5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...