स्पा थेरपिस्ट बन संवारे करियर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2018

जब आप किसी स्पा थेरेपिस्ट के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में सुखदायक आवाज, कोमल स्पर्श और आराम पहुंचाने वाले बर्ताव की तस्वीर उभरती है। ओरिएंट स्पा एकेडमी, जिसके कैंपस जयपुर और अहमदाबाद में हैं, स्पा थेरेपी में प्रोफेशनल डिप्लोमा का कोर्स कराती है। यह कोर्स कोई भी कर सकता है, बशर्ते उसे लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से आराम पहुंचाने में रुचि हो और वह उसमें अपना करियर बनाने की इच्छा रखता हो।