बेजान रिश्ते में भरे प्यार के रंग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Sep, 2017

बहुत से दंपती यह मान बैठते हैं कि
जीवन में मध्य काल को पार करने के बाद उनकी रोमांस में दिलयस्पी का कम होते
जाना स्वाभाविक है, यह सोच की कब उनके साथ प्यारभरी बातें की थी। शायद
महीनों हो गए। नतीजा रिश्तों में कडवाहट के रूप में सामने आता है। यदि आप
अपने बेजान होते रिश्ते में फिर से प्यार के नए रंग भरना चाहती हैं तो
आजमाइए ये टिप्स-