बेदाग फेस पाने के लिए लगाएं क्रेनबेरी का फेस पैक.....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Feb, 2018

हम आपको
क्रेनबेरी यानि
काले बेर
का फेस
फैक के
बारे में
बताएंगे, जिससे त्वचा साफ-सुथरी और बेदाग हो जाएगी। इस में पाएं जाने
वाले एंटीऑक्सीडेंट्स गुण
स्किन को
मॉइस्चराइज करके
मतृ कोशिकाओं को आसानी से हटा
देते हैं।
इससे झुरियों, दाग-धब्बे और
रूखी-सूखी
स्किन प्रॉब्लम भी दूर
हो जाती
है।
पैक बनाने का तरीका इसे बनाने के लिए
सबसे पहले
बेरी को
पीस लें।
इसके बाद
इसमें शहद
और तेल
मिला लें।
रात को
सोने से
पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ
करके इसे
10 मिनट के
लिए लगाएं। चेहरे से
गर्दन तक
इस पैक
को 10 मिनट
तक लगाने के बाद
हल्की मसाज
करके साफ
करें। इसके
बाद उंगलियों की मदद से गाल
और ठोढ़ी पर मसाज
करें। मसाज
करने से
त्वचा की
डैड स्किन आसानी से
निकल जाएगी। अब 15 मिनट के
बाद गुनगुने पानी से
चेहरे को
धो लें।
हफ्ते में
2 बार इसको
लगाने से
आपको ग्लोइंग और बेदाग स्किन मिलेगी।
#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में