होममेड फ्रेशनर:रंगत रहे साफ और खूबसूरत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 July, 2015

गर्मियों में भी आपकी रंगत रहेगी साफ और खूबसूरत। इसके लिए कुछ होममेड फ्रेशनर रोजाना इस्तेमाल करें, हफ्ते में एक बार स्क्रब का इस्तेमाल करें और एक दिन छोड कर फेस मास्क लगाएं। कुछ ब्यूटी सीक्रेट है जिससे आपकी खूबसूरती में और भी अधिक निखार और चमक आ सकें।