2 of 2 parts

पढ़ाईकरते वक्तवास्तुकेइननियमोंकारखेंध्यान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jan, 2018

पढ़ाई करते वक्त वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान
पढ़ाईकरते वक्तवास्तुकेइननियमोंकारखेंध्यान
करियर की दृष्टि से 

अनुभव से यह ज्ञात हुआ है कि प्रशासनिक सेवा, शिक्षा, रेलवे आदि सेवाओं की तैयारी करने वालों को पूर्व दिशा में ही अपने लिए पढ़ाई हेतु स्थान का चयन करना चाहिए। मेडिकल, कानून, टेक्निकल, कंप्यूटर आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों को अपनी पढ़ाई का कमरा दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। अकाउंट, संगीत, गायन, बैंक, व्यापार प्रबंधन आदि की तैयारी करने वालो को अपनी पढ़ाई के लिए  उत्तर दिशा में व्यवस्था करनी चाहिए, जबकि रिसर्च, साहित्य, इतिहास, दर्शनशास्त्र एवं दूसरे गंभीर विषयों की तैयारी करने वालों को पश्चिम दिशा में ही अपने लिए पढ़ाई का कमरा रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार, पढ़ाई का कमरा व्यवस्थित करने से मानसिक एकाग्रता में वृद्धि होती है तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलती है। 
  इन बातों का भी रखें ध्यान 

पढ़ाई करने वाले बच्चों और युवाओं को पश्चिम दिशा की ओर सिर करके सोना चाहिए। पढ़ने की मेज पर उत्तर-पूर्व या ईशान कोण में भगवान गणेश, सरस्वती, हनुमान अथवा अपने ईष्ट देवी-देवता का चित्र लगाना और पढ़ाई से पूर्व उन्हें करबद्ध प्रणाम करना शुभ होता है। पढ़ने के कमरे की दीवारों पर हल्का पीला, हल्का गुलाबी या हल्का हरा रंग हो, तो बुद्धि, ज्ञान, स्फूर्ति और स्मरण शक्ति में वृद्धि होने लगती है। जिस कमरे या स्थान को पढ़ाई के लिए प्रयोग किया जाता हो, वहां कभी भी शराब, मांसाहार, धूम्रपान अथवा नशीले पदार्थों का सेवन या कोई दूसरा गलत कार्य नहीं करना चाहिए अन्यथा बुद्धि भ्रष्ट होने लगती है। पढ़ाई करते समय मन एकाग्र रहे, इसके लिए कमरे में गुलाब या चंदन की धूपबत्ती या अगरबत्ती जलाना अच्छा रहता है। पढ़ने वाली मेज को दीवार से सटाकर रखना वास्तु दोष माना गया है। सोने के बिस्तर पर बैठकर या लेटकर पढ़ाई करना भी उचित नहीं है। पढ़ने वाली मेज पर ग्लोब या तांबे का पिरामिड रखने से भी पढ़ने में मन लगता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


पढ़ाई करते वक्त वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यानPrevious
vastu tips,Home Decor

Mixed Bag

  • Kedarnath travel: केदारनाथ की यात्रा करते समय रख लीजिए जरुरी कपड़े, इस तरह बनाएं योजनाKedarnath travel: केदारनाथ की यात्रा करते समय रख लीजिए जरुरी कपड़े, इस तरह बनाएं योजना
    अक्षय तृतीया के दिन बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए भक्त निकल रहे हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा की शुरुआत भी हो गई है। यात्रा के लिए सभी तरीके का सुख सुविधा दी जा चुकी है ताकि किसी को परेशानी ना हो। वहीं अगर आप भी उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले हैं तो आपको जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको यात्रा के दौरान असुविधा न हो। अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो अपना बैक पैक करते समय जरूरी चीजों को छोड़ देते हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें।...
  • Beauty Tips: सफेद बालों से मिलेगा छुटकारा, मेहंदी में मिलाएं खास चीजBeauty Tips: सफेद बालों से मिलेगा छुटकारा, मेहंदी में मिलाएं खास चीज
    आजकल समय से पहले बाल सफेद हो जाते हैं इसका कारण यह है कि भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमारा लाइफस्टाइल और खान-पान पूरी तरह से बदल गया है जिसका असर बालों पर भी नजर आता है। उम्र बढ़ाने के साथ-साथ बोल तो सफेद हो ही जाते हैं लेकिन कम उम्र में भी बालों के सफेद होने जैसी समस्या सामने आती है। कई लोग मार्केट के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं ताकि बाल काले रहे लेकिन आप नेचुरल तरीके का इस्तेमाल करें। ज्यादातर लोग अपने बालों में मेहंदी लगाते हैं। यह तरीका सही है, लेकिन आप अगर मेहंदी में कुछ चीजों को मिलाकर लगे तो इस तरह से बाल जल्दी काले होते हैं।...
  • Travel Places: भूतिया जगह पर घूमने का आएगा मजा, मशहूर है इन जगहों की कहानीTravel Places: भूतिया जगह पर घूमने का आएगा मजा, मशहूर है इन जगहों की कहानी
    हर कोई अलग-अलग जगहों पर घूमने का शौकीन होता है कई लोग डरावनी और भूतिया जगह पर घूमना पसंद करते हैं अगर आपको भी ऐसी जगह पसंद है तो नीचे दिए गए ट्रैवल प्लेस आपके लिए बेस्ट है। यह ऐसी जगह है जहां की सच्ची कहानी भी काफी मशहूर है जिसे जानने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। अगर आप भी डरावनी जगह पर घूमने का मन बना रहे हैं तो दोस्तों के साथ दिल्ली की कुछ हांटेड प्लेस पर घूमने का मजा ले सकते हैं।...
  • Beauty Tips: चेहरे के दाग धब्बे हो जाएंगे गायब, इस्तेमाल करें फेस सिरमBeauty Tips: चेहरे के दाग धब्बे हो जाएंगे गायब, इस्तेमाल करें फेस सिरम
    गर्मियों के मौसम में चेहरे का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि इस मौसम में पसीना धूप धूल और मिट्टी की वजह से चेहरे को काफी नुकसान होता है। अगर आप सही तरीके से त्वचा का ध्यान नहीं रखते हैं तो यह डल पड़ने लग जाता है। महिलाएं स्किन केयर के लिए पार्लर में फिजूल खर्च करती हैं महंगे महंगे मेकअप प्रोडक्ट भी लाती हैं जबकि यह आपके चेहरे पर दाग धब्बों को और बढ़ा देते हैं। अपने चेहरे से किसी भी तरह का दाग धब्बा हटाने के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल करें।...

Ifairer