चटपटा खाने की फरमाइश हो, तो बनाईये गट्टे की सब्जी
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Oct, 2017
    
        
        आज हम आपको एक ऐसी डिश बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जो खाने में तो मजेदार है मगर उसे बनाने की तैयारियों में ही काफी लंबा वक्त लग जाता है। यह बेसन और पालक से बनाई जाने वाली डिश है, जो भारत के राजस्थान का पारंपरिक व्यंजन है और परिवर में चटपटा खाने की फरमाइश हो, तो बनाएं पालक के गट्टे की सब्जी को...		 
		 
		
सामग्री- 250 ग्राम उबली पालक
100 ग्राम बेसन
 चुटकीभरहींग 
1/2-1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
लाल मिर्च और हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 छोटा चम्मच पिसी हुई अदरक
1 कप दही
नमक और 1 बडा चम्मच सरसों का तेल।
आगे की स्लाइड्स पर पालक के गट्टे बनाने की विधि को...
#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय