1 of 1 parts

घर पर ही बना कर गर्मियों में ठंडी-ठंडी केसरी फिरनी खाने का लें मजा....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Apr, 2018

घर पर ही बना कर गर्मियों में ठंडी-ठंडी केसरी फिरनी खाने का लें मजा....
गर्मियों में ठंडी-ठंडी केसरी फिरनी खाने का मजा ही कुछ और हैं। यह बनाने में आसान होने के साथ-साथ हेल्दी और टेस्टी भी है। आइए जानते है केसरी फिरनी बनाने की आसान विधि।  
सामग्री:
चावल- 50 ग्राम
पानी- 250 मि.लीटर
दूध- 1 लीटर
केसर - 1/4 टीस्पून
इलायची पाउडर- 1/2 टीस्पून
चीनी- 9 0 ग्राम
पिस्ता- 2 टेबलस्पून
बादाम- 2 टेबलस्पून
पिस्ता- गार्निश के लिए
बादाम- गार्निश के लिए
रोज पैटल- गार्निश के लिए
 
  विधि:

1. एक बाउल में 50 ग्राम चावल को 250 मि.लीटर पानी में 1 घंटे तक भिगो दें।

2. एक पैन में 1 लीटर दूध गर्म करके उसमें 1/4 टीस्पून केसर डालकर दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं।

3. अब चावल को छानकर उसे इसमें डालकर इसे लगातार चलाते रहें ताकि ये तली में चावल चिपके नहीं।

4. चावल पकाने के बाद इसमें 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर और 90 ग्राम चीनी डालकर इसे धीमा आंच पर कुछ तक पकाएं।

5. इसके बाद इसमें 2 टेबलस्पून पिस्ता और 2 टेबलस्पून बादाम डालकर उबाल लें।

6. अब फिरनी को ठंडा करने के बाद5-6 घंटे के लिए फ्रिज में रखें।

7. आपकी फिरनी बनकर तैयार है। अब आप इसे पिस्ता, बादाम और रोज पैटल के साथ गार्निश करके सर्व करें।

#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


recipe, kesari phirni,Desserts

Mixed Bag

  • जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं मक्खन का भोग, घर पर बनाकर करें तैयारजन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं मक्खन का भोग, घर पर बनाकर करें तैयार
    जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगाना एक पारंपरिक और प्रिय परंपरा है। भगवान कृष्ण को मक्खन बहुत......
  • बस एक लीटर दूध में बन जाएगा स्पंजी रसगुल्ला, इस रेसिपी से घर पर बनाएंबस एक लीटर दूध में बन जाएगा स्पंजी रसगुल्ला, इस रेसिपी से घर पर बनाएं
    रसगुल्ला एक पारंपरिक बंगाली मिठाई है जो दूध से बनाई जाती है। यह मिठाई अपने स्वाद और कोमलता के लिए प्रसिद्ध है। रसगुल्ला बनाने के लिए आपको बस एक लीटर दूध की आवश्यकता होगी, जिसे आप छैना में बदलकर गोल आकार के रसगुल्ले बना सकते हैं। इन रसगुल्लों को चीनी के चाशनी में पकाने से वे स्वादिष्ट और स्पंजी बन जाते हैं। रसगुल्ला बनाने की प्रक्रिया आसान है और इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। आप रसगुल्ले को ठंडा परोस सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं। रसगुल्ला एक लोकप्रिय मिठाई है जो त्योहारों और विशेष अवसरों पर परोसी जाती है। इसकी मिठास और कोमलता इसे एक अद्वितीय मिठाई बनाती है जो हर किसी को पसंद आती है।...
  • इन श्रृंगारों के बिना अधूरा माना जाता है हरतालिका तीज, व्रत से पहले जानेंइन श्रृंगारों के बिना अधूरा माना जाता है हरतालिका तीज, व्रत से पहले जानें
    हरतालिका तीज एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए व्रत रखती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। श्रृंगार के बिना हरतालिका तीज का व्रत अधूरा माना जाता है, इसलिए महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करती हैं। इन सभी चीजों को पहनकर महिलाएं अपने श्रृंगार को पूरा करती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं।...
  • चेहरे पर जमा हो गई है गंदगी, तो इस तरह घरेलू तरीकों से करें क्लीनचेहरे पर जमा हो गई है गंदगी, तो इस तरह घरेलू तरीकों से करें क्लीन
    चेहरे पर जमा हो गई गंदगी को साफ करना बहुत जरूरी है। जब हम अपने चेहरे को नियमित रूप से नहीं धोते हैं या सही तरीके......

Ifairer