बर्थ डे स्पेशल में जानें:विराट कोहली की दिलचस्प बातें 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Nov, 2017
   
        
        खबरों की मानें तो अनुष्का शर्मा का 
विराट कोहली से एक बार फिर से ब्रेकअप होने की खबरों का बाजार गर्म हो गया 
है। विराट कोहली के करीबी सूत्र भी यही कह रहे हैं कि अनुष्का और विराट के 
बीच कुछ भी ठीक नहीं चला रहा है। सूत्रों के अनुसार यह बात सामने आयीं है 
कि विराट के ओवर पोजेसिव होने की वजह से अनुष्का उनसे फिर से दूरियां बना 
रही हैं। अनुष्का, विराट के ब्रेकअप की वजह शादी को बताया जा रहा है। कहा 
जा रहा है कि कोहली चाहते हैं कि अनुष्का फिल्मों से अलविदा कह दें और उनके
 साथ शादी करके सैंटल हो जाएं। अनुष्का इसके लिए तैयार नहीं हैं, खबरों की 
मानें तो इन्हीं बातों को लेकर अनुष्का काफी परेशान हैं क्योंकि इस वक्त 
बॉलीवुड में उनका करियर का सबसे अच्छा दौर चल रहा है। वैसे अभी तक विराट और
 अनुष्का ने इस बात पर कोई कमेन्ट नहीं आया है। 		 
		 
		
2016 के शुरूआत से 
ही अभिनेत्री अनुष्का और विराट के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में सुर्खियों 
बटोर रही थीं। लेकिन जैसे ही आईपीएल खत्म हुआ और अनुष्का की फिल्म 
‘सुल्तान’ की शूटिंग पूरी हो गई तब विराट-अनुष्का का पैचअप हो गया और दोनों
 स्टार्स ने फिरसे एक साथ में वक्त बिताना शुरू कर दिया। लेकिन दोबारा 
पैचअप हुआ तो बी-टाऊन की हसीन ने विराट के सामने यही शर्त राखी थी कि विराट
 उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारेगें। खबरों की मानें तो दोनों को 
करीब लाने में बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान का हाथ है।
#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ