1 of 1 parts

पनीर पसंदा रेसिपी हेल्दी व टेस्टी...Paneer Pasanda

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Jan, 2015

पनीर पसंदा रेसिपी हेल्दी व टेस्टी...Paneer Pasanda
आप की हर पसंद का ध्यान रखते हुए जो हेल्दी भी हो और टेस्टी भी।
सामग्री-

250 ग्राम पनीर
�2-2 प्याज व हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
1 कप टमाटर प्यूरी
1/2 कप काजू का पेस्ट
�6 छोटे चम्मच ताजा दही पानी निथारा हुआ
1/2-1/2 छोटा चम्मच राई, जीरा व गरम मसाला पाउडर
1 इंच दालचीनी
1 हरी मिर्च इलायची
1 तेजपत्ता
1 छोटा चम्मच हल्दी व लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
स्वादानुसार नमक
3-4 बूंदें गुलाबजल और तेल।

सजाने के लिए
बारीक कटा हरा धनिया व क्रीम।

�विधि मेरीनेशन के लिए पनीर के टुकडे काटें। एक बोल में दही फेंटें। इसमें 1/2 छोटा चम्मच बारी कटी हरी मिर्च 1/2 छोआ चम्मच हल्दी लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी
3-4 बूंदें गुलाबजल व नमक डालें। इसमें पनीर डाल कर आधे घंटे के लिए मेरीनेट होने के लिए फ्रिज में रखें।

बनाने की विधि- एक कडाही में 2 बडे चम्मच गरम तेल में राई व जीरा चटकाएं। दालचीनी, हरी इलायची व तेजपत्ता डालें। बारीक कटा प्याज व हरी मिर्च डाल कर सुनहरा होने तक भूनें। अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें व तेल छोडने तक भूनें। काजू का पेसट व टमाटर की प्यूरी डाल कर अच्छे से भूनें। अब 1/2 छोटा चम्मच हल्दी, लाल मिर्च पाउडर व नमक डालें और तेल छोडने तक भूनें। गरम मसाला डाल कर 1 मिनट के लिए भूनें। एक कप पानी डालें व गाढा होने तक पकाएं। एक पैन में 1 चम्मच तेल गरम करें7 मेरीनेट किए हुए पनीर के टुकडे सुनहरे होने तक पकाएं। सर्विग बोल में डाल कर ऊपर से गरम ग्रेवी डालें। कटे हरे धनिए व क्रीम से सजा कर सर्व।
Paneer Pasanda recipe news, healthy and tasty Paneer Pasanda recipe news, paneer recipe articles, paneer vegetable recipe articles

Mixed Bag

News

नो मेकअप लुक में बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियों ने हासिल की है महारत
नो मेकअप लुक में बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियों ने हासिल की है महारत

Ifairer