ग्लैमरस लुक के लिए अपनाएं स्मोकी आई मेकअप
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Jun, 2014
आजकल स्मोकी लुक मेकअप का नया टे्रेंड बन गया हैं। सेलिब्रिटी से लेकर कॉलेज जाने वाली युवतियां भी अपनी आंखों पर स्मोकी लुक चाहती हैं। इस आई मेकअप की लोकप्रियता का सबसे बडा कारण यह है कि यह आपको साधारण परिधानों में भी हॉट और बोल्ड लुुक देता है। इन दिनों इस मेकअप में मैटेलिक आई शेडों का यूज भी होने लगा है जो ग्लैमरस लुक देता है। इस मेकअप को करने के कुछ महЮवपूर्ण टिप्स इस प्रकार हैं-
स्मोकी लुक पाने के लिए मार्केट मेें इन दिनों कई नए प्रकार के आई शैडो, काजल, आईलाइनर, मस्कारा आदि उपलब्ध हैं। अब सिर्फ ब्लैक या ब्राउन रंग ही नहीं, नये कलर का भी प्रयोग होने लगा है जैसे-गोल्ड, ग्रीन, ब्लू, पर्पल कलर से आंखों को स्मोकी किया जा रहा हैं। स्मोकी लुक के लिए आईलाइनर, काजल और आई शैडो को लगाने के बाद अंगली की सहायता से हल्के हाथों से मिक्स कर लें।