1 of 2 parts

क्या चखा आपने: पनीर और चावल का खास स्वाद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jun, 2018

क्या चखा आपने: पनीर और चावल का खास स्वाद
क्या चखा आपने: पनीर और चावल का खास स्वाद
पार्टी को खास बनाने के लिए पनीर सबसे बेस्ट ऑप्शन है और वैसे भी पनीर को कई तरीकों से बनाया जाता है जैसे-मटर पनीर, पनीर पराठां, पनीर ग्रेवी, कढाई पनीर, सिज्जलर पनीर व टिक्का पनीर आदि। लेकिन आज हम आप के लिए लाये हैं। पनीर शाश्लिक सिजलर का खास स्वाद में।
सामग्री-
थोडे से फ्रेंच फ्राइज
250 ग्राम पनीर चौकोर टुकडों में कटा हुआ
4 टेबलस्पून बटर।

चावल बनाने के लिए-
2 कप चावल पका हुआ
1 कप हरी मटर उबली हुई
1-1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और तंदूरी मसाला
2-3 बूंदें नींबू का रस
2 टेबलस्पून कैप्सिको सॉस
4 टेबलस्पून टोमैटो सॉस
नमक स्वादनुसार।

सौस बनाने के लिए-:
1-1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर
चुटकी भर ऑरेंज रेड फूड कलर
2 टेबलस्पून बटर।
आगे की स्लाइड्स पर पढें पनीर शाश्लिक बनाने की विधि को...

#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


क्या चखा आपने: पनीर और चावल का खास स्वाद  Next
Delicious paneer shashlik sizzler recipe, paneer tikka, rice recipe, paneer with rice recipe, party recipe, tasty recipe,

Mixed Bag

News

मनीष पॉल कुकु बनकर छा गए, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर में दिखा कमाल
मनीष पॉल कुकु बनकर छा गए, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर में दिखा कमाल

Ifairer